/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1002980422-2025-11-03-21-55-35.jpg)
घायल कर्मचारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विद्युत विभाग में इन दिनों सड़कों और गलियों के किनारे लगे पेड़ों की छटाई का कार्य जोरों पर है। विभाग द्वारा यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि बिजली की तारों के पास उग आए पेड़ों की डालें काटकर विद्युत आपूर्ति को सुरक्षित और सुचारू रखा जा सके। लेकिन इस कार्य में लगातार हादसे होने से विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। दो दिनों में दो संविदा कर्मचारी घायल हो चुके हैं, जिससे कर्मचारियों में भय और नाराज़गी दोनों देखी जा रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/img-20251103-wa0279-2025-11-03-21-56-56.jpg)
पहला हादसा रविवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में हुआ था। यहां पेड़ काटते समय बिजली विभाग के संविदा कर्मी हनीफ़ के ऊपर पेड़ की भारी डाल गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। हनीफ़ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
इसी क्रम में सोमवार को रोशन बाग फीडर के अंतर्गत एक और हादसा हो गया। पेड़ की डाल काटते समय संविदा कर्मी आसिफ पुत्र अबरार हुसैन निवासी नूर महल कॉलोनी के ऊपर डाल गिर पड़ी, जिससे वह नीचे गिर गए। आसिफ को बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां नाक पर चार टांके आए हैं और डॉक्टरों के अनुसार उन्हें कुछ अंदरूनी चोटें भी हैं।
अब यह बड़ा सवाल उठता है कि पेड़ काटने का यह कार्य उन प्रशिक्षित मजदूरों या पेशेवरों (ट्री कटिंग प्रोफेशनल्स) से क्यों नहीं कराया जा रहा है जो इस काम के विशेषज्ञ होते हैं? क्या विद्युत विभाग के ये संविदा कर्मी इस तरह के जोखिम भरे कार्य के लिए प्रशिक्षित भी हैं या नहीं — यह जांच का विषय है। विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो भी कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं, वे इसके लिए सक्षम और प्रशिक्षित हों, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि जनपद रामपुर में समस्त सब-स्टेशनों पर पेड़ों की छटाई का कार्य चल रहा है, जबकि यह कार्य कंपनी के टेंडर में शामिल नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेड़ों की कटाई और अन्य मरम्मत कार्यों के लिए अलग से धनराशि भेजी गई है।
राजकुमार यादव ने आरोप लगाया कि “टी.आई.” के नाम पर अधिकारियों द्वारा पैसा निकाला जा रहा है, लेकिन यह कार्य कुशल पेड़ काटने वालों से न कराकर संविदा कर्मियों से कराया जा रहा है। इससे संविदा कर्मियों के हाथों में लगातार जोखिम बढ़ रहा है क्योंकि वे बिजली के कार्य में कुशल हैं, न कि पेड़ की कटाई के लिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर टी.आई. का पैसा और सरकार द्वारा भेजी गई राशि जा कहां रही है?
जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि यह कार्य आगे भी इसी तरह जारी रहा और संविदा कर्मियों की जान जोखिम में डालकर उनसे पेड़ कटवाए जाते रहे, तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
Rampur News: सती ने भगवान शिव को पति रूप में स्वीकारा, दक्ष यज्ञ प्रसंग की कथा सुनाई
Rampur News: क़तर के शेख अहमद बिन नूह अलथानी से मिले नवाब काजिम अली खां
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us