/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/rampur-news-2025-06-24-16-43-47.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना केमरी के सामने 30 साल बाद सहकारिता विभाग ने कब्जा हटवाया है। कब्जा हटाने के बाद विभाग की ओर से चार दिवारी बनवाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस चारदीवारी के अंदर फर्टिलाइजर, उर्वरक का गोदाम बनाया जाएगा।
मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सहकारिता विभाग के एआर कोऑपरेटिव डॉ. गणेश गुप्ता, संतोष कुमार यादव अपर जिला सहकारी अधिकारी बिलासपुर के संग टीम थाने के सामने पहुंची। टीम के यहां पहुंचने पर यहां के लोगों में खलबली मच गई। विभाग की 0.1170 हेक्टेयर जमीन को खाली करने के लिए कहा गया। आनन फानन में लोगों ने सामान समेटना शुरू किया। इसके बाद तहसील बिलासपुर की जेसीबी ने विभाग की जगह पर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी देर अफरा तफरी मची रही। एआर कोऑपरेटिव डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि सहकारिता विभाग की 0.1170 हेक्टेयर की ज़मीन से कब्ज़ा हटवाकर चारदिवारी का कार्य शुरू कराया जा रहा है। इस चार दीवारी मे सहकारिता विभाग की ओर से
फर्टिलाइजर, उर्वरक का गोदाम बनाया जाएगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/whatsapp-image-2025-0-2025-06-24-16-27-19.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
रामपुर न्यूजः बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामपुर न्यूजः डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर रही मोदी सरकार: सतपाल