/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/whatsapp-image-202-2025-06-23-20-54-17.jpeg)
रामपुर में भाजपा कार्यालय पर बैठक में मौजूद सतपाल सैनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सतपाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर रही है। उन्हीं का सपना था कि भारत में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35 ए समाप्त कर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने का काम किया।
भाजपा कार्यालय पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सतपाल सैनी, जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने किया। उन्होंने सबसे पहले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सैनी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही थे, जिन्होंने कांग्रेस सरकार की देश विरोधी नीतियों का सबसे पहले विरोध किया। उन्होंने जनसंघ की स्थापना कर न सिर्फ देश को कांग्रेस के खिलाफ विकल्प देने का कार्य किया, बल्कि अपने मूल सिद्धांतों से कांग्रेस की नींव हिला दी थी। आज वही जनसंघ भाजपा के रूप में सशक्त भारत की समृद्धि के लिए कार्य कर रहा है। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की अमूल्य धरोहर थे। उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व और देश प्रेम की वजह से जम्मू कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था, लेकिन तब जम्मू कश्मीर के एक कारागार में ही रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई। लेकिन, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना तब देखा था, उसे अब पूरा नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिया है। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भले ही आज नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, उनके आदर्श, उनकी राष्ट्रप्रेम की भावना आज भी करोड़ों कार्यकर्ताओं को प्रेरित करती है। इस अवसर पर पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, अली युसूफ अली, काशीराम दिवाकर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी, पूर्व जिला सुरेश गंगवार, राजकुमार चौहान, अजीत गौतम, मदन चौहान, विकास दीक्षित, कृष्ण अवतार लोधी, मान सिंह लोधी, कुंवर बहादुर राजपूत, कुलवंत औलख, मोहित सैनी, आदि उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/whatsapp-image-2025-0-2025-06-23-20-59-47.jpeg)