/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/whatsm-2025-07-12-20-03-56.jpeg)
पट्टीकलां के खटीमा पानीपत हाइवे पर युवती के छलांग लगाने के बाद जांच करती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। परिवार से कहासुनी के बाद एक युवती स्कूटी से पट्टी कला कोसी नदी पुल पर पहुंची और कोसी नदी में छलांग लगा दी। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने यह मामला देखा तो वह दंग रह गए और मामले की सूचना स्थानीय लोगों को दी तो हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जल पुलिस के गोताखोर उसकी तलाश में जुट गए हैं।
मामला यूपी सीमा क्षेत्र के पट्टी कलां कोसी नदी क्षेत्र का है। शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारन की एक बालिग लड़की परिवारजनों से कहासुनी के बाद स्कूटी पर सवार होकर पट्टी कला कोसी नदी पुल पर पहुंच गई। बताते हैं कि उसने कुछ देर मोबाइल फोन पर परिजनों से बात की और बात करने के पश्चात उसने पुल के ऊपर खड़े होकर पानी में छलांग लगा दी। खटीमा पानीपत नेशनल हाईवे पर गुजर रहे कुछ लोगों ने इस मामले को देखा तो वह दंग रह गए। स्कूटी पुल के ऊपर साइड से खड़ी हुई मिली है। इस मामले की सूचना राहगीरों ने आसपास के लोगों को दी तो हड़कंप मच गया । मामले की जानकारी पाकर मसवासी पुलिस और सुल्तानपुर पट्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पहले तो स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया और युवती की तलाश की गई। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस ने जल गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुल के आसपास नजारा देखने वालों का ताता लगा हुआ है। और दोनों राज्यों की पुलिस पल पर ही तैनात है। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया की यूपी के नदी में कूदने की पुष्टि नहीं हो पा रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/whatsappm-2025-07-12-20-20-49.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कांंग्रेस जिला प्रवक्ता ने सीएमएस को किया सम्मानित
Rampur News: अपरहण की सूचना पर दौड़ी उत्तराखंड और यूपी पुलिस, मची खलबली