/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/09-2025-07-21-18-36-32.jpeg)
मृतका के परिजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एक नवविवाहिता की डिलीवरी के बाद मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने बेटी के जन्म के बाद ससुरलियो द्वारा इलाज न कराने का आरोप लगाया है।
शहर कोतवाली के मोहल्ला ईदगाह की रहने वाली मुस्कान उर्फ साहिबा की शादी पिछले साल 20 अप्रैल को कुंडे वाली मस्जिद के पास रहने वाले फैसल खा से हुई थी। मुस्कान की खाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही पति फैसल खां, अरसलन, समी, लाल, सुहाना, zuheeb, और बहन रुमना दहेज के लिए मारपीट करते थे। उन्होंने बताया की मुस्कान नौ माह की गर्भवती थी। एक निजी अस्पताल में उनसे बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले नाराज हो गए। उसे अस्पताल मे ही छोड़कर चले गए। उसे खून की जरूरत थी। लेकिन किसी ने भी व्यवस्था नहीं कराई। ना ही कोई दवा दी गयी। जिससे मुस्कान की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढेंः-
Rampur News: रविवार को रामपुर में 14 केंद्रों पर होगी आरओ- एआरओ परीक्षा
Rampur News: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मामला, खेमपुर को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग
Rampur News: 23 जुलाई तक हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे वाहन, शिवरात्रि के लिए प्रशासन का इंतजाम
Rampur News: इग्नू में प्रवेश लेने की तिथि 31 तिथि बढ़ाई गई