/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/21-2025-08-16-15-30-27.jpeg)
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के आजादी उत्सव मे मौजूद अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आजादी का उत्सव धूमधाम से मनाया। प्रति वर्ष की तरह ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। बाद में देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया।
रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम सेठी ट्रेडर्स पर हुआ। जिसमें शहर के सभी फार्मा ट्रेडर्स एकत्र हुए और आजादी का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में जिला फ़ूड कमिशनर सुनील कुमार शर्मा, फ़ूड इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं थाना हज़यानी इंचार्ज विनोद कुमार, फार्मा ट्रेडर्स के वरिष्ठ पदाधिकारियों राज कुमार सेठी, मोहम्मद आज़म खान, खुर्शीद इकराम, माज़ीद मिया, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान ओर राष्ट्र भक्ति गीत भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया। इस मौके पर देशभक्ति के गीतों की धूम रही। इस अवसर पर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में दवा विक्रेता उपस्थित रहे।