Advertisment

Rampur News: मदरसा जामिया हमीदिया अज़हर उल उलूम में जश्न ए आज़ादी मनाया

मदरसा जामिया हमीदिया अज़हर उल उलूम, रामपुर में जश्न ए आज़ादी जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया., तमाम बच्चों और असातिज़ा के साथ बड़े धूम धाम से मनाया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मदरसा में राष्ट्रगान करते बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मदरसा जामिया हमीदिया अज़हर उल उलूम, रामपुर में जश्न ए आज़ादी 15 अगस्त 2025, तमाम बच्चों और असातिज़ा के साथ बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस मौके पर मदरसे के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद अज़हर क़ादरी ने इस आज़ादी को पाने के लिए हुए तमाम कुर्बानियों पर रोशनी डाली। साथ ही उन शहीदों के बारे में बताया जिन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश के लिए शहीद हुए। मदरसे के सदर सय्यद सोहराब मियां ने बच्चों को इस खुशी के मौके पर इनाम तकसीम किए। इस मौके पर कारी इदरीस आलम, हाफिज महमूद हसन, मास्टर फ़ज़ले अहमद, हाफिज बिलाल क़ादरी, हाफिज ज़ीशान क़ादरी, मो फ़ैज़ान क़ादरी, हाफिज जुनैद, मो. दानियाल, मो. अदयान व दीगर हज़रात मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शिव शक्ति सेना ने निकाली तिरंगा यात्रा

Rampur News: मदरसा जामे उल उलूम फुरकानिया में मना आजादी का जलसा

Rampur News: रजा लाइब्रेरी में निदेशक डा. पुष्कर मिश्र ने फहराया तिरंगा, बोले- शक्ति के रूप में उभर रहा भारत, बड़ी महाशक्तियां बौखला रहींं

Rampur News: आईआईए रामपुर चैप्टर का शपथ ग्रहण समारोह, विधायक ने कहा- जीएसटी में महत्वपूर्ण परिवर्तन प्रस्तावित

Rampur News: कपड़ा कारोबारी के पुत्र ने फंदे पर लटककर जान दी, कुतुब मियां फाटक इलाके में खलबली

Advertisment
Advertisment