Advertisment

Rampur News: टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग, भारी नुकसान से भयभीत

सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के तमाम वादे सुनने के बाद भी अतिक्रमण में टूटने वाली 1000 दुकानों के बचने का रास्ता मुश्किल है। लिहाजा कुछ लोग खुद ही दुकानें तोड़ने लगे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा-बादली में खुद ही दुकानें तोड़ने लगे लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के टांडा नगर में अतिक्रमण हटने से भयभीत लोग अब खुद ही अपनी दुकानों को तोड़ने लगे हैं। कोई दुकान खाली कर रहा है तो कोई दुकान तोड़कर मलवा समेटने में लगा है। पूरे नगर में अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना से भय का माहौल है। 

Advertisment

टांडा नगर में बादली से लेकर मंडी समिति तक करीब एक हजार दुकानों को अतिक्रमण में बताया गया है। लोक निर्माण विभाग नापजोख करके लाल निशान लगा चुका है। नौ से 14 मीटर तक दुकानें और मकान इसके दायरे में आ रहे हैं। दुकानदारों ने पहले सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से गुहार लगाई, इसके बाद विधायक शफीक अंसारी जोकि भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस से हैं के आगे भी बात रखी। विधायक ने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी। लेकिन अतिक्रमण हटने से रोकने की कोई जुगत नहीं बनी। अब दुकानदार खुद ही दुकानें तोड़ना शुरू कर रहे हैं। 

दुकानदारों का कहना है कि सरकार का बुलडोजर चलेगा तो ज्यादा नुकसान होगा। इसलिए पहले सी ही खुद तोड़ना अच्छा है। इसी के चलते बादली से लेकर मंडी तक तमाम दुकानदार दुकानें खाली करने लगे हैं। यह खुद ही धीरे धीरे अपनी दुकानों को गिराने लगे हैं। कुछ लोगों ने दुकानें खाली कर दी हैं और सामान को भी दूसरे स्थान पर रख दिया है। जब तक स्थिति साफ नहीं होगी वे इंतजार में हैं। 

नापजोख में दोबारा देखा जाएगा किसी का अहित तो नहीं हो रहा

Advertisment

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता उदयपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन तक नापजोख को दोबारा देखा जाएगा। किसी का अहित तो नहीं हो रहा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिसे आपत्ति है उसकी नाप जोख दोबारा करेंगे। ताकि कोई शंका नहीं रहे। जिसे आपत्ति है वह अपने दस्तावेज दिखा सकता है। 

रामपुर
टांडा में दुकानदार खाली करने लगे दुकानें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भाजपा सरकार स्कूल बंद करके बच्चों का हक छीन रहीः नदवी

Rampur News: मसवासी में पुलिस ने निष्ठा पूर्वक कार्य करने पर दो चौकीदारों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

Advertisment

Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Advertisment
Advertisment