/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/65-2025-07-20-23-08-51.jpeg)
मसवासी के गांव सेमरा लाडपुर में चौकीदारों को नगद पुरस्कार से सम्मानित करते उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रात्रि गस्त में बेहतर कार्य करने पर पुलिस ने दो चौकीदारों को पांच-पांच सौ रुपए इनाम देकर उत्साह वर्धन किया है, जिससे चौकीदारों में हर्ष की लहर है।
चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने सेमरा लाडपुर के चौकीदार प्रताप सिंह वी क्रांति सिंह को पांच पांच सौ रुपयों का नगद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया है पुलिस का कहना है कि दोनों चौकीदार रात के समय में निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करते हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए आवाज लगाते रहते हैं। जिस गांव में शांति व्यवस्था बनी रहती है। गांव के लोग शांति से जागते रहते हैं। रात्रि के समय जहां एक और चौकीदारों को ड्यूटी करना मुश्किल भरा काम हो गया है वहीं पुलिस अब तक कई गांव की चौकीदारों को इसी तरह सम्मानित कर चुकी है और चौकीदारों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने पर जागरुक कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार
Rampur News: साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में निखारे गए साइबर एक्सपर्ट
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा