/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/1003068712-2025-11-24-18-27-29.jpg)
विजेता टीमें।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट सफलता के साथ जारी टूर्नामेंट में गाजियाबाद, शाहजहांपुर, आगा इलेविन ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
महात्मा गांधी फिजिकल कालेज स्टेडियम मैदान पर चल रहे सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए पहला मैच गाजियाबाद व मेरठ की टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया। पूरे मैच समय मे दोनो टीमें बराबर खेलीं। टाईबरेकर में गाजियाबाद ने मेरठ को 1-0 से हराया। इस मैच के मुख्यथिति वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी जोजफ खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/img-20251124-wa0456-2025-11-24-18-28-48.jpg)
दूसरा मैच शाहजहापुर व भदोही के बीच खेला गया शाहजहापुर की ओर से अनुज ने दो गोल किए राजन ने एक गोल किया शाहजहापुर ने भदोही को 3--0 से हराया। इस मैच के मुख्य अथिति आसिम खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। तीसरा मैच आगा इलेविन व बुलंदशहर के बीच खेला गया मैच शुरू होते ही आगा इलेविन के तुशार ने आठवें मिनट में सुमित ने 35 वे मिनट में दूसरा गोल किया। तीसरा गोल सुमित एक और गोल कर टीम को 3--0 से जीत दर्ज कराई।
इस मैच के मुख्य अतिथि मशकूर खां ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। आज के मैचों की अंपायरिंग मो जावेद, सुनील चोधरी, मुशीर अहमद , तजममुल जैदी ब्रजेश कुशवाहा मुनीश द्ववेदी ने की। टेक्निकल टेबिल का कार्य इंटरनैशनल हॉकी खिलाडी महेन्द्र बोरा ने देखा। इस अवसर पर ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने मुख्य अथिति को बुके देकर स्वागत किया। नासिर खां ने शानदार मैचों का संचालन किया । इस मौके पर हॉकी सचिव मुख़्तार खां इकबाल खां वकार खा आसिम खा यासिन मम्मा वसीम खां फिरासत अली खां, फयाज अली खां अनुप सिंह यूसुफ अली खान अय्यूब खान फरहत अली खान एन आई एस शादाब मिया मौजूद रहे।
अन्त में इशरत अली इश्शू मिया व आदिल मिया ने सभी मेहमानो का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी के अनुसार कल 25 नवम्बर को सुबह 10 पहला मैच रामपुर डीएसए व सहारनपुर दूसरा मैच चाँदपुर व हरदोई तीसरा मैच गाजियाबाद व काशीपुर और चौथा मैच रामपुर छात्रावास व प्रतापगढ के बीच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: पुलिस मुठभेड में गोकशी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, पशु काटने के उपकरण और तमंचा बरामद
Rampur News: धान खरीद में धांधली के खिलाफ भड़के किसान, विकास भवन गेट पर प्रदर्शन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)