Advertisment

Rampur News: पटवाई जौलपुर मार्ग पर 28 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा सोहना पुल, विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को भेजा था प्रस्ताव

पटवाई जौलपुर मार्ग पर स्थित जर्जर सोहना पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद शासन से पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई है। 28 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुल बनकर तैयार होगा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003068664

पटवाई जौलपुर मार्ग पर जर्जर पुल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पटवाई जौलपुर मार्ग पर स्थित जर्जर सोहना पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद शासन से पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई है। 28 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से पुल बनकर तैयार होगा। इससे क्षेत्र की लाखों लोगों को लाभ होगा।

IMG-20251124-WA0041
जर्जर पुल

पटवाई जौलपुर मार्ग स्थित सोहना पुल जर्जर हो गया था। जिस कारण पिछले कई वर्षाें से भारी वाहनों का आवागमन बंद था। ऐसे में लोगों को 15 से 20 किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ता था, जिस कारण न सिर्फ लोगों को दिक्कतें होती थीं, बल्कि अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ता है। वहीं, यह मार्ग भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लिहाजा, क्षेत्रीय बाशिंदे लंबे समय से पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग के अनुरूप शहर विधायक आकाश सक्सेना पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की थी। जिसके बाद अब शासन ने पुल निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पुल के निर्माण में 28.3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। यह पुल बनने से सिर्फ रामपुर ही नहीं, बल्कि मुरादाबाद जिले के गांवों को भी लाभ होगा। लाखों लोगों के लिए सहूलियत हो जाएगी। विभागीय अफसरों के अनुसार जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

------------

IMG-20251123-WA0461
आकाश सक्सेना विधायक

समय पर बनेगा पुल: आकाश सक्सेना

सोहना पुल लंबे समय से खराब हालत में था। बारिश के मौसम में पुल की कमजोर स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों को भारी जोखिम उठाना पड़ता था। भारी वाहनों का आवागमन तो पुल से बंद हो ही गया था। ऐसे में पुल निर्माण क्षेत्र की आवश्यकता थी। मुझे विश्वास है कि लोक निर्माण विभाग समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पुल का निर्माण पूरा करेगा, जिससे लाखों लोगों के लिए सुविधा हो जाएगी।

-आकाश सक्सेना, नगर विधायक, रामपुर।

-----------

जल्द शुरू होगा निर्माण

-पटवाई जौलपुर मार्ग पर सोहना पुल जर्जर हो गया था, जिस कारण इसका निर्माण आवश्यक था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 

Advertisment

-गौरव, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड, रामपुर।

----------

प्रधान और ग्रामीण बोले- आवागमन में सूहलियत होगी

IMG-20251124-WA0037
ब्रजेश लोधी।

-पटवाई, जौलपुर मार्ग स्थित सोहना पुल का जर्जर होना स्थानीय आबादी के लिए बड़ी समस्या था। लोगों को आवागमन में काफी समस्या होती थी। विधायक आकाश सक्सेना के प्रयासों के बाद पुल का निर्माण होगा, जिससे लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। 

-ब्रजेश लोधी, ग्राम प्रधान लदौरी।

-----

IMG-20251124-WA0039
प्रेम सिंह

-सोहना पुल क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इससे रामपुर के साथ ही साथ मुरादाबाद के गांवों का भी सीधा संपर्क है। लेकिन, पुल जर्जर होने की वजह से काफी दिक्कतें होती थीं। अब पुल बन जाएगा, तो लोगों को सुविधा होगी। 

-प्रेम सिंह, ग्राम मिलक-सिकरौल।

------

IMG-20251124-WA0038
दौलतराम

-सोहना पुल जर्जर होने की वजह से लोगों को आवागमन के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे काफी दिक्कतें होती थीं। अब पुल बन जाएगा, तो आसानी होगी। यह पुल क्षेत्र के लिए सबसे अधिक आवश्यक था।

Advertisment

-दौलतराम, ग्राम मडैयान कली।

------

IMG-20251124-WA0040
ओमप्रकाश

-सोहना पुल जर्जर होने की वजह से काफी समय से भारी वाहनों का आवागमन बंद था। जिस कारण लोगों को दिक्कतें होती थी। इसका निर्माण होना सबसे बड़ी आवश्यकता था। अब पुल बन जाएगा, तो लोगों को काफी सुविधा होगी।

-ओमप्रकाश प्रजापति, ग्राम बहपुरी।

यह भी पढ़े:-

Rampur News: पुलिस मुठभेड में गोकशी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, पशु काटने के उपकरण और तमंचा बरामद

Rampur News: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सद्भावना मैच में जिला अस्पताल की टीम विजयी, अनुभव मैन ऑफ द मैच

Advertisment

Rampur News: धान खरीद में धांधली के खिलाफ भड़के किसान, विकास भवन गेट पर प्रदर्शन

Rampur News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Advertisment
Advertisment