/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/1003038585-2025-11-17-22-28-27.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र, (एफपीओ/उद्यमियों के माध्यम से) तथा मिलेट्स मोबाइल आउटलेट व मिलेट्रस्ट स्टोर की स्थापना (एफपीओ/उद्यमियों/स्वयं सहायता समूह के माध्यम से) के लिए कृषक उत्पादक संगठनों/उद्यमियों/स्वयं सहायता समूह को पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2025 कर दी गई है।
उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि जनपद के इच्छुक कृषक उत्पादक संगठन, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह अपना ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के पोर्टल https://agriculture.up.gov.in पर 30 नवम्बर 2025 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी नियम व शर्ते पोर्टल पर ही प्रदर्शित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: 23 नवम्बर से होगी आग़ा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता, तैयारियों के लिए निरीक्षण
Rampur News: खानकाह अहमदिया कादरिया के 27वें तरही मुशायरे में पेश किए नातिया कलाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us