/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/1003069855-2025-11-24-20-46-33.jpg)
प्रभात फेरी निकालते सिख संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शताब्दी शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस में सिंघ सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 24 नवंबर को संध्या फेरी समय 4.30 बजे गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस से प्रारंभ की गई, बीपी कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई गुरुद्वारा साहिब शाम लगभग 6:30 बजे पहुंची। संध्या फेरी में नाम सिमरन जत्था की महिलाओं ने गुरबाणी कीर्तन करते हुए गलियों में भ्रमण करते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचीं। संध्या फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा प्रसाद का वितरण भी हुआ। रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत संगति रूप में श्री सहज पाठ साहब हुए तथा कीर्तन दरबार सजा। सहज पाठ साहिब रात्रि में अंतिम दिन हुए। रात्रि 9:00 से रागी जत्था भाई हरपाल सिंह दरबार साहिब अमृतसर एवं अमनप्रीत सिंह पोंटा साहिब बालों द्वारा कीर्तन किया जाएगा एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के संबंध में इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। दिनांक 25वव नवंबर को विशेष समागम होगा जो सुबह 5:00 से दोपहर 3:00 तक चलेगा। इस दौरान श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ श्री नित्नेम साहिब जी के पाठ, श्री अखंड पाठ साहिब एवं सहज पाठ साहिब की समाप्ति तथा शब्द कीर्तन होंगे।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिंह सेवक जत्थे के प्रधान दर्शन सिंह खुराना, गुरचरण सिंह आहूजा, भूपेंद्र सिंह, सिंघ सेवक जत्थे से सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा, मीत प्रधान सुरेंद्र सिंह चावला, खजांची हरपाल सिंह एवं मीत सेक्रेटरी महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह, हरजीत सिंह, राज सिंह, जसमीत सिंह, अमर जीत सिंह, हरमिंदर लाल अरोड़ा प्रेम अरोड़ा, तरनदीप सिंह ग्रोवर, संतोख सिंह खालसा, हरीश अरोड़ा, धनवंत सिंह , गुरदेव सिंह, रवींद्र सिंह, कंवलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: आंबेडकर पार्क में गरजे किसान, जुलूस निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Rampur News: आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में आगा इलेविन, गाजियाबाद, शाहजहांपुर ने दर्ज की जीत
Rampur News: पुलिस मुठभेड में गोकशी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, पशु काटने के उपकरण और तमंचा बरामद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)