Advertisment

Rampur News: आंबेडकर पार्क में गरजे किसान, जुलूस निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने 7 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। किसान धान खरीद और नहर सफाई के मुद्दे को उठाया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003068713

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। किसानों ने 7 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। किसान धान खरीद और नहर सफाई के मुद्दे को उठाया। 

IMG-20251124-WA0394
नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते किसान।

भाकियू भानू के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत अंबेडकर पार्क रामपुर में इकट्ठा हुए। यहां किसनों की समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करने लगे। किसानों की आवाज सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट किसानों के बीच पहुंचे किसानों से वार्ता की और सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। 

ज्ञापन जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इससे पहले किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि किसान मजदूर देश में 85 परसेंट हैं। अगर एकत्र हो गए तो जो चाहे करा सकते हैं, लेकिन कुछ सत्ता पक्ष के लोग किसानों को हिंदू मुस्लिम में बाट देते हैं, जिससे किसान मजदूर एक साथ ना हो सकें, क्योंकि किसान मजदूर जिस दिन एक प्लेटफार्म पर आ गया उस दिन सभी भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी सीधे हो जाएंगे। मिल्क ख़ानम पिपली वन में 25 वर्षों से बंद पड़ी नहर को पिछले वर्ष सफाई खुदाई करके करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन पानी आज तक नहीं छोड़ा गया। इस नहर में पानी टेल तक पहुंचाया जाए। सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। बिलासपुर में अपर सेंजनी नहर, धनेली नहर पर तथा दांया भाखड़ा बांया भाखड़ा नहर की सफाई मानक अनुसार नहीं कही गई है। धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बजाय बिचोलियों को तवज्जोह दी जा रही है। बिचौलियों का धान राइस मिलों का धान तोला जा रहा है। सरकारी मूल्य का लाभ सीधे-सीधे किसानों को नहीं मिल पा रहा है। धान क्रय केंद्र प्रभारी ने बिचौलियों व राइस मिलों से मिलकर फर्जी तरीके से धान तोला जा रहा है, तथा जिन किसानों का धान ही नहीं था उनके नाम पर फर्जी बाड़ा किया जा रहा है। गेहूं का बीज बनाने वाले सीड प्लांटों पर दड़े के गेहूं का बीज बनाकर किसानों को बेचा जा रहा है। इन सीड प्लांटों पर मानक पूरे नहीं हैं। पूरे जिलों में नहरों की सफाई नहर विभाग द्वारा कराई जा रही है, जिसमें मानक अनुसार सफाई नहीं हो रही है। सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। पिपली वन डांडिया वन के अधिकारियों द्वारा कीमती लकड़ी की तस्करी कराई जा रही है तथा सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिले पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कटान हो रहा है। किसानों को खाद के लिए लाइन लगानी पड़ रही हैं तथा खाद नहीं मिल पा रहा है। किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए। मिल्क विचोला टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारी ने सरकारी जमीन को ठेका पर देखकर गेहूं की फसल बुवाई है तथा कुछ जमीनों पर पेड़ लगा दिए गए हैं जिस जमीन पर पेड़ नहीं लगे हैं। उसे ठेका पर दे दिया है। इसकी जांच कराई जाए।

 इस मौके पर फरहतअली खान भगवान दास कदीर आलम मोहम्मद अहमद महबूब अली पाशा लियाकत खान मतलब हसन रामस्वरूप महेंद्र सिंह शकील अहमद आरिफ हड़ताल सिंह यादव राम अवतार मौर्य सटीक अहमद रईस अहमद नासिर शाह अयूब निजाम अली मुदस्सिर अली मारूफ अली हाजी इकराम फैजान बादशाह मोहम्मद सोहेल आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में आगा इलेविन, गाजियाबाद, शाहजहांपुर ने दर्ज की जीत

Rampur News: पटवाई जौलपुर मार्ग पर 28 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा सोहना पुल, विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को भेजा था प्रस्ताव

Rampur News: पुलिस मुठभेड में गोकशी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, पशु काटने के उपकरण और तमंचा बरामद

Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सद्भावना मैच में जिला अस्पताल की टीम विजयी, अनुभव मैन ऑफ द मैच

Advertisment
Advertisment