/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/bd7d96fb-e398-4bb1-b9db-fc6ac7151346-2025-09-29-18-01-05.jpeg)
मृतक रंजीत की फाइल फोटो।
रामपुर-सैदनगर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना अजीमनगर क्षेत्र में युवक का शव बाग में लटका मिला तो सनसनी फैल गई। शव लटके होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान की।
पहचान रंजीत 27 वर्ष पुत्र मुरारी लाल निवासी खौद के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला थाना अजीमनगर क्षेत्र के खौद गांव का है। गांव से एक किलोमीटर दूर सोमवार साबिर रजा की बजार में आम का बाग है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। । शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए। पास जाकर देखा तो किसी व्यक्ति का शव लटका हुआ था। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज उत्तम मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लटके हुए शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने मृतक के शव की रंजीत पुत्र मुरारी लाल। के रूप में की। पंचनामे के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बाइक की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत