Advertisment

Rampur News: कुंदनपुर रहमतगंज संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रहमतगंज कुंदनपुर मार्ग कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों का आवागमन दुश्वार है। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

author-image
Akhilesh Sharma
रमबीहर

मसवासी के कुंदनपुर रहमतगंज संपर्क मार्ग निर्माण न होने के विरोध में प्रदर्शन करते ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रहमतगंज कुंदनपुर मार्ग पर पानी की जल निकासी की व्यवस्था न होने से रास्ता कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों का आवागमन दुश्वार है गुस्सा आए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

कुंदनपुर रहमतगंज संपर्क मार्ग चौहद्दा के ग्रामीण कार सेवा से कई बार संपर्क मार्ग को दुरुस्त कर चुके हैं लेकिन गांव के कुछ घरों का पानी जल निकासी की व्यवस्था के अभाव में संपर्क मार्ग पर बह रहा है जिस मार्ग पर कीचड़ की समस्या के साथ-साथ गहरे गड्ढे हो गए हैं और आवागमन दुश्वार हो गया है ग्रामीणों का कहना है की स्कूली वाहन कई बार पलट चुके हैं और स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं अन्य बहनों का निकलना भी इस मार्ग से खतरे से खाली नहीं है। सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और ग्राम पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाली का निर्माण नहीं कर रही है जबकि लोक निर्माण विभाग संपर्क मार्ग पर डामीकरण नहीं कर रहा है जिससे आवागमन दुश्वार है। प्रदर्शन करने वालों में ऋषिपाल सिंह बलबीर सिंह संधू दिलबाग सिंह रंधावा साहिब सिंह बगदादी सिंह दलवीर सोही आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News : नहीं होगी खाद की किल्लत, सहकारी और निजी प्रतिष्ठानों पर 18488 यूरिया, 3011 डीएपी और 2213 एमटी एनपीके उपलब्ध

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Advertisment
Advertisment