/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/1221-2025-07-26-20-51-08.jpg)
हजरत सैयद हाफिज शाह जमालउल्लाह के उर्स में दुआ करते सज्जादानशीन फहत जमाली। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोहरबर्दी का 238 साला उर्स आज 26 जुलाई से शुरू हो गया। उर्स-ए-जमाली की शुरुआत परचम कुशाई और पहली चादरपोशी और गुलपोशी व इत्र पेश किए जाने के साथ हुई। मगरिब की नमाज के बाद कुलशरीफ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन मुरीद और खादिम मौजूद रहे। उर्स नौ अगस्त तक चलेगा।
उर्स-ए-जमाली की शुरूआत आज शनिवार 26 जुलाई को दरगाह के मुरीद शाहिद अली खां जमाली के आवास घेर तौगा से आने वाले परचम कुशाई और चादरपोशी गुलपोशी के साथ हुई। परचम कुशाई सज्जादानशीन फहत जमाली के हाथों की गई। इससे पहले मुरीद शाहिद खां जमाली के आवास पर कार्यक्रम हुआ जिसमें सज्जादानशीन फहत जमाली, अल्हाज जफर खां मौजूद रहे। यहां कव्वाली भी हुईं। उर्स की शुरुआत में पहले दिन नमाजे जौहर के बाद खत्म ख्वाजगान पढ़ा जाएगा। बाद नमाजे हस्र परचम कुसाई होगी। इसके बाद कुल की फातिहा हुई। चादरपोशी, गुलपोशी व इत्र सेवा भी की गई। इसके बाद कुलशरीफ में अतहर जमाली, मुफ्ती नवेद जमाली, अरशद जमाली, रेहान जमाली, अल्हाज जफर खां, हाजी आकिल, आमिर खां, राशिद जमाली, अब्दुल रहमान खां जमाली आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/56-2025-07-26-20-55-11.jpeg)
27 जुलाई का यह है उर्स का कार्यक्रम
27 जुलाई को नमाजे फज्र के बाद कलाम पाक का खत्म शरीफ होगा और सुबह 8 बजे कुल होगा। बाद नमाजे जौहर ख्वाजगान, बाद नमाजे हस्र देश विदेश से आने वाले मौलाना की तकरीरें होंगी। कुलशरीफ बाद नमाजे मगरिब नातो मनकबत शरीफ की महफिल और दुआ होगी। बाद नमाजे ईशा खरात का प्रोग्राम होगा। जिसमें तलबा और कारी हजरात कलामे पाक पढ़ेंगे, तिलाबत होगी, जो सबसे अच्छा कलामे पाक पढ़ेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।
28 जुलाई को यह होगा कार्यक्रम
28 जुलाई को रोजाना की तरह उर्स का सिलसिला जारी रहेगा। सज्जादानशीन शाह फहत मियां जमाली की सरपरस्ती की मौजूदगी में उर्स के सभी प्रोग्राम होंगे। बड़ा कुल शरीफ 29 जुलाई को होगा। इसमें दूर दराज से जायरीन पहुंचेंगे। दरगाह शरीफ के बाहर मेला लगा है। दरगाह पर शानदार सजावट की गई है।
दरगाह परिसर में जायरीनों का मेला
दरगाह परिसर में जायरीनों का मेला लगा हुआ है। उर्स में खिलौने, हलुवा पराठा, झूले और चरख भी लगाए गए हैं। दरगाह के बाहर भी भारी भीड़ है और लोग उर्स में लगे मेले का आनंद ले रहे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/screenshot-207-2025-07-26-20-56-20.png)