/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/123-2025-08-08-00-04-30.jpeg)
आशाओं के साथ बैठक लेते स्वास्थ्य अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अब आशाएं घर घर जाकर बुखार के योगियों की जांच किट से करेंगी। किट के माध्यम से बुखार की पुष्टि होने पर तत्काल रोगियों को उपचार निशुल्क कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद की प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें आशाओं को बुखार के जांच करने के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं। इसी के चलते विकासखंड सैदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार राय ने सभी आशाओं को बुखार की जांच के बारे में जागरूक किया गया। आरडीटी किट के माध्यम से मलेरिया बुखार की पुष्टि होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क उपचार दिया जाएगा। सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया भारत सरकार द्वारा वर्ष 2030 तक जनपद को मलेरिया का जड़ से खात्मा किया जाएगा। जनपद में मलेरिया के 13 रोगी सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने की छापेमारी, लिए 18 नमूने
Rampur News: जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी चयनित
Rampur News: हम सब मिलजुल कर पूरे करेंगे पीएम मोदी के संकल्प, हर घर तिरंगा हमारा अभिमान
Rampur News: स्वदेशी उत्पादों का हो उपयोग, तो आर्थिक महाशक्ति बनेगा देश: हरीश