/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/3456-2025-08-07-23-56-01.jpeg)
खाद्य पदार्थों के नमूने भरते सचल दल में शामिल अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सहायक आयुक्त (खाद्य)।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विशेष छापामार अभियान में मिलक स्थित सकलेनी स्वीट के नदीम पुत्र याकुब से पान गिलोरी मिठाई, लाल लौंज मिठाई का 1-1 नमूना, रामा स्वीट के मनोज कुमार पुत्र रामानंद से मावा एवं बूंदी का लड्डू का 1-1 नमूना, मुल्लाखेडा स्थित पारस स्वीट के पारस पुत्र राजीव गुप्ता से पेड़ा का 1 नमूना लिया गया।
इसके अतिरिक्त खजुरिया स्थित संजय ट्रेडर्स के संजय पुत्र त्रिमाल राठौर से सरसों का तेल एवं बेसन का 1-1 नमूना लिया गया। क्वालिटी डेयरी एण्ड स्वीट्स के तजम्मुल पुत्र लड्डन से छेना मिठाई एवं डोडा बर्फी का 1-1 नमूना लिया गया।सुतरखाना स्थित नईम स्वीट कार्नर के मो० नईम पुत्र नादर अली से दही एवं छेना मिठाई का 1-1 नमूना लिया गया।
शाहबाद स्थित एम जी इन्टरप्राइजेज (खाद्य तेल एवं आटा निर्माता) के मोहम्मद गालिफ पुत्र अली हुसैन से सरसों का तेल और आटा का 1-1 नमूना लिया गया। बिचपुरी स्थित रामौतार पुत्र हरप्रसाद की मिठाई की दुकान से रंगीन छेना मिठाई और मिल्क केक का 1-1 नमूना लिया गया। अजीतपुर स्थित शाहीद स्वीट हाउस के शाहिद अली पुत्र नबाव हुसैन से बर्फी का 1 नमूना एवं सैनी स्वीट हाउस के सुनील सैनी पुत्र गेंदालाल से बेसन का लड्डू का 1 नमूना लिया गया और फेजुल्लानगर स्थित बिस्मिल्लाह सकलैनी स्वीट हाउस के इस्राईल पुत्र इसमाईल से छेना मिठाई का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 18 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, शाहबुददीन दोस्त, देवकान्त उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः-
Rampur News: जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी चयनित
Rampur News: हम सब मिलजुल कर पूरे करेंगे पीएम मोदी के संकल्प, हर घर तिरंगा हमारा अभिमान
Rampur News: स्वदेशी उत्पादों का हो उपयोग, तो आर्थिक महाशक्ति बनेगा देश: हरीश
Rampur News: यंग भारत न्यूज की खबर पर जागे लोनिवि अफसर, सड़क के गड्ढों को भरवाना किया शुरू