/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/whatsapp-2025-07-12-20-59-22.jpeg)
नगर पालिका परिषद रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद की ओर से 22 जुलाई को पालिका के सभागार में सात दुकानों की नीलामी की जाएगी। इसके लिए पालिका प्रशासन ने बकायदा सूची जारी की है।
मालूम हो कि पालिका के प्रांगण में 14 दुकानों का निर्माण चल रहा है जिसमें से सात दुकाने बनकर तैयार हो गई है। इनको बनाने में करीब 40 लाख रुपए की लागत आ रही है। इन सात दुकानों को नीलामी 22 जुलाई को होगी। जिसमे अन्य पिछडा वर्ग के लिए एक, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए एक, अनारक्षित वर्ग के लिए पांच दुकानों को आरक्षित किया गया हैं। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि 22 जुलाई को नीलामी नगर पालिका परिषद के सभागार में दोपहर 1 बजे की जाएगी। दुकानों की नीलामी में भाग लेने से पहले जमानत धनराशि 5 लख रुपए नगर पालिका परिषद रामपुर पंजाब नेशनल बैंक के खाते मेआईटीजीएस, नेफ्ट और बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से पालिका कोर्स में जमा करना होगा। उत्तम बोली डाटा को स्वीकृत बोली की आधी धनराशि 7 दिन के भीतर जमा तथा से धनराशि दो माह के भीतर नगर पालिका के कोष में जमा करना अनिवार्य होगा। दुकानों के आवंटन होने से पालिका की आय में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: तीन साल में सिर्फ 45 पुरुषों ने कराई नसबंदी, परिवार नियोजन पर सरकार दे रही है जोर