/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/1002764294-2025-09-13-10-34-35.jpg)
रामपुर में श्री श्री 108 पंचम पादशाही महाराज का जन्म दिन मनाते भक्त।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सभी गुरु मुखों ने मिलकर श्री श्री 108 श्री पंचम पादशाही जी महाराज जी का शुभ "दिवस मनाया। सत्संग भवन फराश खाना रामपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से आधी रात तक श्री श्री 108 पंचम पादशाही जी महाराज का "दिवस मनाया गया। जिसमें गुरु के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी गई। श्री आनंदपुर श्री पधारीीं पूज्य बाई जी ने प्रात: काल उठकर गुरु सेवा कर अपने माता-पिता की सेवा करने और समाज में मिलजुल कर रहने पर विशेष ध्यान देने को कहा। बाद में गुरु आरती हुई और गुरु का स्मरण करके गुरु महाराज जी के चित्र के सामने गुरु भाइयों ने मिलकर केक काटा और गुरु जी की बधाइयां दी गई। बाद में सभी ने प्रसाद एवं भंडारा पाया। सहयोगियों में राहुल भाटिया दीपिका भाटिया माधव त्यागी महेश भाटिया राजीव अग्रवाल हरीश हरीश डूडेजा राजीव भाटिया नरेंद्र कालरा आदि सहयोग कर रहे थे।