Advertisment

Rampur News: स्कूलों में भी रही रक्षाबंधन की धूम, कहीं बनाईं राखी तो कहीं बच्चों ने बांधी राखियां

रामपुर जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भी रक्षाबंधन की धूम रही। कहीं बच्चों को राखी के त्योहार का महत्व बताया तो कहीं बच्चों को राखी मेकिंग सिखाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रक्षाबंधन पर राखी के साथ स्कूल की बालिकाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भी रक्षाबंधन की धूम रही। कहीं बच्चों को राखी के त्योहार का महत्व बताया तो कहीं बच्चों को राखी मेकिंग सिखाया गया।

राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल में हुई राखी प्रतियोगिता 

रामपुर
राइजिंग स्कूल क बच्चे राखी दिखाते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता हुई। जिसमें कक्षा नर्सरी से 9 तक के बच्चों ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग किया। प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। जिसमें अनाया, कुणाल,आयुष, पल्लवी समित के इच्छा छात्राओं ने सुंदर-सुंदर राखी बनाकर निर्णायकों की वाह वाही लूटी। प्रबंधक ने बच्चों द्वारा किए गए इस रचनात्मक गतिविधि की प्रशंसा की ‌ इस अवसर पर कीर्ति सिंह प्रबंधक, मोहित कृष्ण वर्मा,चाहत सक्सेना, दीपाली शर्मा आदि मौजूद रही‌।

रामपुर
राखी बांधती छात्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

धूलियागंज प्राथमिक विद्यालय में मनाया रक्षाबंधन

स्वार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धूलिया गंज में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने सुंदर व बेहद आकर्षक राखिया बनाई। सभी छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर चांदनी, पायल व मीनाक्षी रही। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरेश कुमार ने कहा  कि इस प्रकार कि एक्टिविटी से बच्चों में सृजनात्मक कौशल का विकास होता है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी बच्चों के क्रियात्मक व सृजनात्मक कौशल पर विशेष जोर दिया है कार्यक्रम में अंजूलता, किरनपाल सिंह, निर्मला, राममूर्ति, गौरव, शिवा आदि उपस्थित रहे।

तारक एजुकेशन अकादमी में राखी बनाना सिखाईं

पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में आज दिनांक 08-08-25 दिन शुक्रवार में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः असेंबली में भाई बहन के प्रेम को दर्शाते हुए एक सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसमें सभी प्रतिभागी विद्यार्थी सुंदर परिधानों में तैयार होकर विद्यालय आए थे। विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक प्ले तथा प्रोग्राम के द्वारा अच्छा संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय में राखी मेकिंग, काईट मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को बताया कि रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ एक रेशमी धागे को बांधने का त्योहार नहीं है, अपितु यह भाई बहन का एक दूसरे के प्रति अटूट स्नेह का भी प्रतीक है। जिसमें सभी भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन भी देते हैं। विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना भी करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ में नसरीन, दीपिका, बीना, दीपा, शाकिर, सिमरन, कुमारी रिया आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisment

रामपुर
तारक एजुकेशन एकेडमी के बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों, व्यापारियों को किया जा रहा परेशानः नदवी

Rampur News: रक्षाबंधन पर शहर विधायक आकाश सक्सेना को हिंदू मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी

Rampur News: रोडवेज बसों में फ्री यात्रा के बाद भी धक्के खाती फिरीं बहनें, परिवहन निगम की व्यवस्था रही फेल

Advertisment

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment