Advertisment

Rampur News: बाकर इंटर कॉलेज ने चैंपियन क्लब को 3-1 से हराया हाकी मैच, विधायक ने किया था शुभारंभ

जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नवाब जुल्फिकार अली स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त कर स्टिक से हिट मारकर  किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हाकी प्रतियोगिता में विजेता टीम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नवाब जुल्फिकार अली स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त कर स्टिक से हिट मारकर  किया। इसके बाद प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी और आरएस रावत अंतरराष्ट्रीय हॉकी ओलंपियन द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर  आभार जताया। प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। 

Advertisment

जिला स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच चैंपियन हॉकी क्लब और स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें चैंपियन हॉकी क्लब के अभय ने 34 मिनट एवं हमदान खान ने 55 मिनट पर गोल कर अपनी टीम को 2-1 से विजयी बनाया। दूसरा मैच सनवे स्कूल और आईडेंटिटी अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें गौरव ने 11 मिनट 47 मिनट एवं 55 मिनट पर लगातार गोल कर आइडेंटिटी अकादमी को 3-2 जिताया। पहला सेमीफाइनल मैच ग्रीनवुड स्कूल और चैंपियन हॉकी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें चैंपियन क्लब की टीम के अभय ने 10 मिनट पर, मेहवार खान ने 15 मिनट और 35 मिनट पर गोल मारकर 3-0 से जीतकर  फाइनल में जगह बनाई।

दूसरा सेमीफाइनल मैच बकर इंटर कॉलेज और आइडेंटिटी अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें शनि ने 5 मिनट पर मानवेंद्र में 10 मिनट पर गोल कर 2-0 से आइडेंटी अकादमी को हराकर बाकर इंटर कॉलेज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच चैंपियन हॉकी क्लब और बाकर इंटर बकर इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें बकर इंटर कॉलेज के सनी ने 5 मिनट और 45 मिनट पर कमर फैयाज ने 35 मिनट पर गोल मारकर 3-1 से चैंपियन क्लब को पराजित कर  मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के समापन पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि रणजीत सिंह वरिष्ठ कौशल अधिकारी द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका फरहद अली खान, मुख्तार खान, राम बाबू, मुस्कान, कशिश ने निभाई। इस अवसर पर शरद गुप्ता, मोहम्मद वकार, मोहम्मद शोएब, तुषार, मनोज कुमार, मोहम्मद फहीम, राशिद, शादाब मियां आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बिजली निगम में टीजी टू के तबादलों पर चली आंधी, कर्मचारी परेशान

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Advertisment

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Rampur News: सोना तस्करी का फाइनेंसर और रियल स्टेट के साथ विदेशी करेंसी का काम करने वाले पर कार्रवाई करने में पुलिस सुस्त

Advertisment
Advertisment