/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/55-2025-11-04-16-24-38.jpeg)
कार्तिक पूर्णिमा के लिए तैयार घाटों का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान ध्यान शुरू होगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने क्षेत्राधिकारी शाहबाद के साथ थाना पटवाई क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख स्नान स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा जनपद के विभिन्न घाटों पर पवित्र कार्तिक स्नान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी शाहबाद के साथ थाना पटवाई क्षेत्रान्तर्गत प्रमुख स्नान स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस कर्मी एवं यातायात पुलिस को तैनात किया गया है । भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से स्थिति की सतत निगरानी की जा रही है । पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे शांति, सौहार्द एवं अनुशासन बनाए रखते हुए पर्व का आनंद लें तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल 112 हेल्पलाइन पर सूचना दें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/66-2025-11-04-16-25-27.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री रामकथा- काम, क्रोध और लोभ मनुष्य ही नहीं ऋषि-महात्मा भी पतन की ओर बढ़ जाते हैं
Rampur News: चेयरपर्सन को अश्लील गालियां देने का आडियो वायरल, सोशल मीडिया पर कीं आपत्तिजनक पोस्ट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us