Advertisment

Rampur News: नगर पालिका के पथ प्रकाश वाहन की बैटरी हुई डाउन, लगा लंबा जाम

रामपुर नगर पालिका परिषद के पथ प्रकाश वाहन की बैटरी डाउन हो गई। जिससे बीच रास्ते पर वाहन रुक गया। इस वजह से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बैटरी खराब होने से बीच रास्ते में खड़ा पथ प्रकाश वाहन और लगा जाम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद के पथ प्रकाश विभाग के वाहन की बैटरी डाउन हो गयी। जिससे शाहबाद गेट फेमस दूध डेरी के पास लंबा जाम लग गया। इसी वजह से राहगीरो को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
    शुक्रवार की रात करीब आठ बजे वाहन शाहबाद गेट से होता नगर पालिका की और जा रहा था। इस इसी बीच फेमस दूध डेरी के पास अचानक से बैटरी डाउन हो गयी। वाहन चालक ने स्टार्ट करने की कोशिश की। लेकिन वाहन स्टार्ट नही हो सका। ये देख चालक के हाथ पाव फूल गए। साथ ही मौके पर लंबा जाम लग गया। इस दोरान मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आनन फानन चालक नगर पालिका पहुंचा। तो उसने पालिका मे खड़े दूसरे वाहन की बैटरी निकाली। लगाने के बाद वाहन को स्टार्ट किया। स्टार्ट होने के बाद चालक ने राहत की सांस ली। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश वर त्रिपाठी ने बताया की वाहन मे खराबी आ गयी थी। जिसे सही करा दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सावन में मीट मछली की बिक्री को किया प्रतिबंधित

Advertisment

Rampur News: आरसेटी रामपुर में बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन

Rampur News: युवती को चार युवक बहला फुसलाकर कार में बैठा ले गए, परिवार में मचा हड़कंप

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment
Advertisment