/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/whatsapp-2025-07-11-23-20-53.jpeg)
मसवासी की साप्ताहिक बाजार से मीट मछली की दुकानें हटवाता पुलिसकर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। श्रावण मास के पहले दिन साप्ताहिक बाजार में मीट व मछली की बिक्री को पुलिस ने प्रतिबंधित कर दिया जिससे दुकानदारो में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को श्रवण माह का पहला दिन था। नगर में इस दिन साप्ताहिक बाजार लगता है।
बाजार में मुर्गा और मछली विक्रेता दुकानें सजाए बैठे थे। इस मामले की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने बाजार पहुंचकर मांस मछली विक्रेताओं की दुकानों को हटवा दिया और सावन माह में मीट मछली की बिक्री को प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए। पुलिस की इस कार्रवाई से मीट मछली विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आरसेटी रामपुर में बैंक सखी प्रशिक्षण का समापन
Rampur News: युवती को चार युवक बहला फुसलाकर कार में बैठा ले गए, परिवार में मचा हड़कंप
सावन महीने में शुक्रवार से मंगलवार तक लागू रहेगी डायवर्जन की व्यवस्था, देखे रूट प्लान