/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/124-2025-10-06-18-22-35.jpeg)
धाम खरीद में घपलेबाजी के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। धान ख़रीद में हो रही लूट को लेकर किसान नेता सरदार मनजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में रामपुर में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
किसानों ने जिलाधिकारी से कहा कि किसानों की लूट सरेआम अढ़तियों द्वारा 1600 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीद की जा रही है। शासन प्रशासन बिल्कुल शांत बैठा है। जबकि सरकार द्वारा 2369 MSP की घोषणा की गई है। सरकारी खरीद समय से शुरू ना हो पाने से किसानों को 700 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर धान खरीद में सुधार नहीं हुआ तो फिर भारतीय किसान यूनियन अपना मोर्चा खोल देगी। इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। जिला प्रवक्ता सरदार मनजीत सिंह अटवाल ,कमरुद्दीन ,सुखविंदर सिंह , लखविंदर सिंह गुरप्रीत अटवाल, क़ुलदीप सिंह , गुरमुख सिंह ,मंगल सिंह , जोगिंदर सिंह , अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Moradabad News: मिशन शक्ति अभियान: छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाली अधिकारी की जिम्मेदारी
Rampur News: मिशन शक्ति के तहत प्रशिक्षु महिला आरक्षियों ने सजाई रंगोली
Rampur News: शहर विधायक ने गांव मोहल्लों के वातावरण को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ