/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/124-2025-10-05-20-45-57.jpeg)
जिला यादव सभा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला यादव सभा की ओर से जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ और जिला पंचायत सदय संजय यादव के आवास पर पटवाई में एक बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में कार्यकरणी, पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नई युवा कार्यकरणी पर विचार किया गया। यादव समाज से मिलझुलकर रहने की अपील की गई। बैठक की अध्क्षयता संस्थापक रामवीर सिंह ने की। संचालन अमरपाल यादव ने किया, जिलाध्यक्ष करण सिंह यादव, महामंत्री हरप्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी प्रेमपाल/जय शंकर यादव, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, कृष्ण पाल यादव, राजेश यादव प्रधान, नरेश यादव, पूर्व प्रधान जीनु यादव, डाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/13-2025-10-05-20-50-20.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गोसे पाक की महफिल में रुहानी कैफियत के साथ हुई, दुआ पढ़ी गई