/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/177-2025-10-05-21-15-10.jpeg)
दस्तक अभियान में शपथ ग्रहण कराते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर विधायक आकाश सक्सेना ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के तहत सभी लोगों को गांव एवं मोहल्ला के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।
रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को सफल बनाए जाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी शहर विधायक आकाश सक्सेना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने दिखाकर रैली को रवाना किया। रेली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय तक संपन्न हुई। इसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपा सिंह ने कहा कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 से 31 अक्टूबर तक, दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक होना है। अभियान के तहत आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बुखार के रोगी, कुष्ठ रोग और फाइलेरिया कालाज़ार रोगियों की सूची बनाएगी। इस अवसर पर डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यमूर्ति तोमर, डॉ राजीव कुमार वर्मा, जिला मान्य अधिकारी संजय सिंह चौहान, डॉ ताहिर हाशमी, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश राय, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जीएसटी में कटौती कर केंद्र सरकार ने दिया दीवाली का तोहफा: आकाश
Rampur News: युवा यादव सभा का गठन करने पर बनाई रणनीति, समाज को जोड़ने का आह्वान
Rampur News: गोसे पाक की महफिल में रुहानी कैफियत के साथ हुई, दुआ पढ़ी गई