/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/87-2025-10-05-21-09-32.jpeg)
भाजपा कार्यालय पर विधायक आकाश सक्सेना व अन्य । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि जीएसटी में कटौती कर केंद्र सरकार ने देश की जनता को राहत देने का कार्य किया है। यह निर्णय न सिर्फ दीवाली का उपहार है, बल्कि यह निर्णय देश और भारतीयों की आर्थिक समृद्धि का भी कारण बनेगा।
राम विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर नगर विधानसभा क्षेत्र के जीएसटी और आत्मनिर्भर भारत सेमिनार का आयोजन किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, शहर विधायक आकाश सक्सेना व जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि देशभर में त्योहारों की रौनक के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता और व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की स्लैब को सरल बनाते हुए ज्यादातर वस्तुओं को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की श्रेणियों में शामिल किया गया है। जिससे मोबाइल फोन, टेलीविजन, एसी और दोपहिया वाहनों पर टैक्स में कमी आई है। इनके साथ ही आवश्यक वस्तुएं भी सस्ती हुई हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती का उद्देश्य कर प्रणाली को सरल बनाना, जनता को राहत देना और उपभोग बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को गति देना है। क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि त्योहारी सीजन की शुरुआत सरकार के इस फैसले ने निश्चित रूप से खास बना दी है। बाजारों की चहल-पहल, व्यापार में उछाल और जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि यह घटती जीएसटी वाकई में सरकार की लोकप्रियता में इजाफा कर सकती है। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि सरकार के फैसले को जनता के हित में बताते हुए इसे आर्थिक समृद्धि का प्रतीक बताया। इस अवसर पर जिला महामंत्री रविंद्र सिंह रवि, राजेश सिंघल, अवधेश शर्मा, प्रमोद आहूजा, संजय पाठक, राजू सुमन, भाव्य उप्पल, पारूल अग्रवाल, कमल लोधी, शकुन्तला लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, पूजा गुप्ता, विवेक रूहेला, कुंवर बहादुर राजपूत आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: युवा यादव सभा का गठन करने पर बनाई रणनीति, समाज को जोड़ने का आह्वान
Rampur News: गोसे पाक की महफिल में रुहानी कैफियत के साथ हुई, दुआ पढ़ी गई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)