Advertisment

Rampur News: बिलासपुर में नहर ब्लाक के विरुद्ध भाकियू का प्रदर्शन, दफ्तर को घेरा

भारतीय किसान यूनियन ने नहर विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बिलासपुर में धरना प्रदर्शन करके भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग उठाई। 

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-11 at 4.26.28 PM

बिलासपुर में प्रदर्शन करते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानुने नहर विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बिलासपुर में धरना प्रदर्शन करके भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग उठाई। 

भारतीय किसान यूनियन ने बिलासपुर में कार्यालय के सामने दरिया बिछाकर धरना दे दिया। नहर ब्लॉक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार नहीं चलेगा अवैध वसूली नहीं चलेगी, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि नारे लगाए। सहायक अभियंता नंदलाल जिलेदार विवेक सक्सेना तथा जेई आदि को लेकर किसानों के बीच बैठ गए। किसानों से वार्ता की इन सभी समस्याओं का समाधान एक हफ्ता में करने का वादा किया। किसान मानने को तैयार नहीं थे एक घंटा किसानों ने अपने बीच अधिकारियों को बिठा के रखा। ज्ञापन दिया जिसमें कहा कि अगर एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान नहीं किया तो दोबारा बेमियादी धरना दिया जाएगा तथा कार्यालय में ताले जड़ दिए जाएंगे। इससे पहले किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को हल्के में ले रहे हैं। अवैध वसूली भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हर सरकारी कार्यालय में खुलेआम रिश्वतखोरी की जा रही है। सरकार को बदनाम करने की नियत से अधिकारी कम कर रहे हैं और सरकार को गुमराह कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की पहली गेटवे बियर ऑटोमेटिक आधुनिकरण परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को एक तोहफा दिया है, लेकिन नहर विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट में सामग्री मानक अनुसार नहीं लगाई गई तथा एस्टीमेट के विपरीत काम किया गया है। निर्माण में ईपॉक्सी केमिकल नहीं लगाया गया। एपरोज मार्क में भी घपला किया गया। अपर सेजनी नहर पर नहर विभाग के अधिकारियों ने मोटी रकम लेकर नहर को पटवा कर रास्ते निकलवा दिए तथा माट खेड़ा रोड प्रथमा बैंक से लेकर कस्बा राजपुर तक अतिक्रमण कर दिया है। इस अपर सेंजनी नहर से दर्जनों गांव के किसानों की फसलों की सिंचाई होती थी जो इस समय नहर फटने से पानी नहीं चल रहा है, जिससे किसानों की फैसले सूखने के कार्य पर हैं।

ग्राम नगरिया कला में स्थित गाटा संख्या 34 सरकारी मिल्कियत गूल राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, इसकी चौड़ाई 40 फीट लगभग लंबाई 1000 फिट है यह भूमि नान जेड ए श्रेणी 15 वन की है और जल निकासी सिंचाई एवं पर्यावरण संतुलन हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। इस पर नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा साठगांठ से प्लाटिंग करा दी गई है। बिलासपुर की गाटा संख्या 2763 88 89 9811 आदि कुल गाटे 21 रक्बा 3.0 12 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में भूमि श्रेणी 15 वन गूल नंबर 9 मिलकर सरकार नान जेट ए के रूप में दर्ज है, जिस पर नेहरू विभाग तहसील प्रशासन द्वारा प्लाटिंग करने वाले लोगों से मोटी रकम लेकर प्लाटिंग कर दी गई है। जबकि इस गूल द्वारा पानी निकासी सिंचाई संतुलन हेतु तथा किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते थे तथा ज्यादा पानी होने पर निकासी की जाती थी। स्कूल को तुरंत खुलवाया जाए। रामपुर माइनर एवं कायमगंज माइनर पर नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह कब्जा कराकर मकान और रास्ते बना दिए हैं जिसके कारण मी इन माइनरों में पानी नहीं आ रहा है। इन माइनरों को तुरंत कब्जा मुक्त कर पानी टेल तक पहुंचाया जाए। जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सके। धरना देने वालों में संतोष कुमार सिकदर मोहम्मद आसिम राजा मोहम्मद अहमद प्रधान करीमुद्दीन रहीस अहमद बब्बू भाई सतनाम सिंह मक्खन सिंह चौहान बलविंदर सिंह मुराद खान अहमद अली अहमद नबी इमरान खान रेखा रानी उर्मिला कालिदास  जोशना सीता नोमई मंडल सोनू निर्मल सादिक जमुना प्रसाद हर प्रसाद भूप राम राम सिंह होरीलाल कदीर आलम मेहदी हसन मोहम्मद रफी असीम अली मेहदी हसन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: विभिन्न खाद्य पदार्थों के 11 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

Rampur News: वन स्टाप सेंटर में जागरुकता अभियान शुरू, बच्चों को पोक्सो यौन अपराधों के प्रति किया जागरूक

Rampur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मची खलबली

Rampur News: आवास विकास की दो आवासीय योजनाएं जल्द लांच होंगी, आवास आयुक्त ने डीएम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

Rampur News: काशीपुर जूनियर हाईस्कूल की जमीन को कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कराके अपने नाम कराया, 40 लोगों पर एफआईआर

Advertisment
Advertisment