/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/10026123-2025-08-08-09-29-01.jpg)
टांडा में धरना-प्रदर्शन करते भाकियू कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने गुरुवार को तहसील में उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर को विभिन्न समस्याओं पर आधारित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को किसी भी सहकारी समितियों पर उसकी जरूरत के अनुसार यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। किसानों को 10 घण्टे बिजली आपूर्ति दिलाई जाए। ग्राम बादली से खुशहालपुर तक की सड़क काफी बुरी स्थिती में है इन सड़क का चौडीकरण के साथ निर्माण कराया जाए । ग्राम हमीरपुर मंझरा खुशहालपुर में गांव की छतों के ऊपर से 11 हजार की जर्जर विद्युत लाइन गुजर रही है, जिससे हर समय हादसे का अंदेशा रहता है। जर्जर विद्युत लाइन को बदलकर एवं घरों की छतों से अलग शिफ्ट किया जाए।
टांडा में अतिक्रमण हटाने का समय बढाया जाए
टाण्डा में अतिक्रमण की जद में आई दुकानों और मकानों को सम्बन्धित व्यक्तियों द्वारा स्वयं तोड़ा जा रहा है,जल्दबाजी में कोई बड़ा हादसा न हो जाये इसलिए अतिक्रमण हटाने हेतु समय बढ़ाया जाए।क्षेत्र में हल्का लेखपालों को किसानों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर शीघ्र समाधान करने को निर्देशित किया जाए। क्षेत्र के ग्राम खजुआ खेड़ा में अक्सर घरों का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे नवनिर्मित मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है।जल निकासी की व्यवस्था कर सड़क पर पानी छोड़ने से रोका जाए।नगर के रामपुर मार्ग पर राजकीय इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर बेतरतीब ऑटो रिक्शा की पार्किंग किये जाने से यातायात बाधित होता हो रहा है।इस सम्बंध में उचित कार्रवाई की जाए। नगरपालिका द्वारा पात्र व्यक्तियों की जो सूची पूर्ति कार्यालय को प्रेषित की गई है,उसके अनुसार शीघ्र राशनकार्ड बनाये जाएं। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मजहर अली लाला, जिला सचिव साबिर अली, वारिश चौधरी, राशिद चौधरी, बलजीत सिंह, मोहम्मद रफीक, मरगुब अहमद, बलजीत सिंह,मोहम्मद फरीद, शेर मोहम्मद, पूरन सिंह,जावेद, नासिर, सकूर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: टांडा में सील क्लीनिक का ताला तोड़कर संचालन, दौड़े अधिकारी
Rampur News: टांडा में बाजपुर रोड पर फिर हादसा, दुकान में घुसा खनन से भरा ओवरलोड डंपर