/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/34-2025-08-07-22-30-26.jpeg)
टाडा में क्लीनिक सील करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में ताला तोड़कर क्लीनिक के संचालन की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौके पर दौड़े। उन्होंने देखा कि क्लीनिक के सील तोड़कर संचालित होता मिला। इस पर विभागीय अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस ने मौके पर ही क्लीनिक को सील कर दिया।
16 जुलाई को सूचना मिली थी कि टांडा में रहमानी क्लीनिक जोकि बिना कागजात के संचालित है सूचना मिलने पर नोडल अधिकारी डा.वरुण ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा था। सूचना मिलने पर मौके से संचालक फरार हो गये। इस पर संबंधित थाने में बिना कागजात के क्लीनिक के संचालन के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। लेकिन गुरुवार को टीम को सूचना मिली कि दुबारा से क्लीनिक का संचालन हो रहा है मौके पर पहुंचकर टीम ने पुलिस को लेकर क्लीनिक को सील कर दिया विभागीय अधिकारियों की इस कार्रवाई से अन्य संचालकों में खलबली मची रही।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में बाजपुर रोड पर फिर हादसा, दुकान में घुसा खनन से भरा ओवरलोड डंपर