Advertisment

Rampur News: नगर पालिका परिषद में SIR फार्म भरने को हेल्पडेस्क स्थापित, अध्यक्ष ने दिए सहयोग के निर्देश

नगर पालिका परिषद द्वारा SIR को लेकर नगर कि जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए अध्यक्ष सना खान ने नगर पालिका परिषद में SIR कि हेल्पडेस्क स्थापित कराया है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003069864

हेल्पडेस्क का निरीक्षण करतीं चेयरपर्सन सना खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद द्वारा SIR को लेकर नगर कि जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए अध्यक्ष सना खान ने नगर पालिका परिषद में SIR कि हेल्पडेस्क स्थापित कराया है। 

शहरवासियों को SIR के प्रति जागरूक करते हुए शासन प्रशासन के निर्देशों के अनुसार नागरिकों अपने SIR के फार्म भरने में सहायता की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने रामपुर वासियों से अपने SIR फॉर्म भरकर समय से जमा करने की अपील की। अध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद परिसर में स्थापित SIR हेल्पडेक्स पर स्वयं उपस्थित होकर नगर की जनता सहायता की तथा SIR हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश दिए। SIR हेल्पडेस्क पर आने वाले प्रत्येक नागरिक की हर समय सहायता की जाए एवं रामपुर की जनता से यह भी अपील की गई कि हर नागरिक समय रहते अपने SIR फॉर्म प्रत्येक दशा में अनिवार्य रूप से जमा करायें। इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष के स्टेनो अज़ीमुशान, रेवेन्यू इंस्पेक्टर अभय यादव, रेवेन्यू इंस्पेक्टर संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से निकाली प्रभावकारी, शब्द कीर्तन से संगत निहाल, मुख्य समागम आज

Rampur News: आंबेडकर पार्क में गरजे किसान, जुलूस निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

Rampur News: आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में आगा इलेविन, गाजियाबाद, शाहजहांपुर ने दर्ज की जीत

Rampur News: पटवाई जौलपुर मार्ग पर 28 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा सोहना पुल, विधायक आकाश सक्सेना ने शासन को भेजा था प्रस्ताव

Advertisment
Advertisment