Advertisment

Rampur News: किसान दिवस में भारतीय किसान यूनियन ने डीएम-एसपी को किया सम्मानित

भाकियू ने किसान दिवस में  उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम और एसपी को सम्मानित किया। अधिकारियों द्वारा किए जनहित के कार्य पढ़कर सुनाए। किसानों के हाथों सम्मान पाकर दोनों अधिकारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। डीएम ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं । 

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-18 at 6.38.45 PM

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र को सम्मानित करते भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन ने किसान दिवस में  उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम और एसपी को सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों द्वारा जनता और किसान हित में किए गए कार्य पढ़कर सुनाए। किसानों के हाथों सम्मान पाकर दोनों अधिकारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। डीएम ने किसानों की समस्याएं भी सुनीं । 
भाकियू ने कई दिन पहले अच्छे कार्यों के लिए डीएम और एसपी को सम्मानित करने का ऐलान किया था । विकास भवन में शनिवार को किसान दिवस था । लिहाजा प्रदेश महा सचिव हसीब अहमद कार्यकर्ताओं के साथ सम्मान पत्र और फूल मालाएं लेकर किसान दिवस में पहुंचे। हसीब अहमद समेत कई कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर को सम्मानित किया । प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने किसान और जनता के हित में सराहनीय कार्य किए हैं । उनके कार्यों से किसानों को काफी राहत मिली है ।  अतिक्रमण हटवाने और  भूजल स्तर में भी सुधार लाने का प्रयास काफी सफल रहा। प्रदेश महा सचिव ने डीएम को किसानों से संबंधित समस्याओं से रूबरू कराया। डीएम ने समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। डीएम और एसपी ने कहा कि वह इसी तरह आगे भी किसान और आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान कराएंगे। दोनों अधिकारियों के अच्छे व्यवहार से किसान भी खुश नजर आए । इस अवसर पर दरबारी लाल शर्मा ,मोहम्मद तालिब भूप सिंह यादव प्रमोद यादव, छिड़ा नेता ,ख़लील अहमद ,मुज़ख़िर ,जावेद आलम ,आनंद पांडे, चन्ना खां,सरफ़राज़, मुर्शीद अली ,अर्जुन सिंह, इख़्तियार सहादत,इकरार ,बग्गा सिंह, चौधरी अजीत सिंह, राजपाल सिंह ,लखविंदर सिंह, दिलबाग सिंह और राम बहादुर यादव भी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-10-18 at 6.38.46 PM
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्ट)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: दीपावली मनाने में शास्त्रों की अवहेलना, सोशल मीडिया की दूषित हवा से त्योहार मनाना अमंगलकारीः विश्वनाथ मिश्रा

Rampur News: ग्रंथों के अध्ययन के बाद मिली दीपावली के पूजन की सही जानकारी

Advertisment

Rampur News: ट्राली पिकप की चपेट से नगलागनेश चौराहे पर बाइक सवार की मौत, एक घायल

Rampur News: सीएमओ ने बदले चिकित्सा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र

Advertisment
Advertisment