/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/00-2025-10-18-00-39-43.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने कई चिकित्सा अधिकारियो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सतवीर सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनगर प्रभारी, जबकि डॉक्टर सुमन लाल को चिकित्सा अधिकारी बनाया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दड़ियाल में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतपाल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा का चिकित्सा अधीक्षक बनाया है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार में तैनात डॉक्टर अजीम अहमद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरका रजपुरा का चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाबाद में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव चंदेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार का चिकित्सा अधीक्षक, शाहबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदम सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद का चिकित्सा अधीक्षक बनाया है। सीएमओ ने बताया कि सभी की शिकायतें मिल रही हैं हर बार बैठक में कार्यों में सुधार लाने की आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं आया। जिसके चलते कार्यक्षेत्र बदले गए है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 40 लाख की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कराएगा लोक निर्माण विभाग
Rampur News: जीएसटी से मिली राहत से बिज़नेस ग्रोथ बढ़ी: श्रीष गुप्ता
Rampur News: खराब हो रही रामपुर की वायु गुणवत्ता, खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा एक्यूआई
High Court News: यतीमखाना मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई 15 नवंबर को