Advertisment

Rampur News: ट्राली पिकप की चपेट से नगलागनेश चौराहे पर बाइक सवार की मौत, एक घायल

खौद थूनापुर रोड पर नगलागनेश चौराहे के पास ट्राली पिकप की चपेट में आने से नगलिया आकिल निवासी बाइक सवार शरीफ अहमद (55 वर्षीय) की मौके पर मौत हो गई और अनीस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-18 at 2.00.45 PM

परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन। इंसेट में मृतक की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। खौद थूनापुर रोड पर नगलागनेश चौराहे के पास ट्राली पिकप की चपेट में आने से नगलिया आकिल निवासी बाइक सवार शरीफ अहमद (55 वर्षीय) की मौके पर मौत हो गई और अनीस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया। 

  • जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर परिजनों का जाना हाल 

जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मृतक के परिजनों का हाल जाना और डॉक्टरों से बात करके मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।

शनिवार की सुबह 7 बजे मृतक शरीफ अहमद अपने साथ अनीस अहमद को लेकर रूद्रपुर मजदूरी करने जा रहा था, कि रास्ते में नगलागणेश चौराहे के पास ईंट भट्टे पर थूनापुर की ओर से तीव्र गति से आ रहे पिकप और ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से शरीफ अहमद घायल हो गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शरीफ अहमद की चार पुत्री व एक पुत्र है। रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने सरकार से दुर्घटना मृतक के लिए मुआवजे की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सीएमओ ने बदले चिकित्सा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र

Rampur News: 40 लाख की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कराएगा लोक निर्माण विभाग

Rampur News: जीएसटी से मिली राहत से बिज़नेस ग्रोथ बढ़ी: श्रीष गुप्ता

Rampur News: खराब हो रही रामपुर की वायु गुणवत्ता, खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा एक्यूआई

Rampur News: कस्तूरबा पक्षी विहार-रामपुर झील में आज होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा, दिखेगी गंगा-जमुनी तहजीब

Advertisment
Advertisment
Advertisment