/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/images-2025-07-16-22-55-35.jpeg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भाई बहन का पीछा करने पर मनचले युवकों को महंगा पड़ गया बाइक रोककर भाई बहनों ने मंजिलों की पिटाई कर दी। जिससे काफी देर तक स्वर बाजपुर मार्ग पर हंगामा होता रहा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
मंगलवार की शाम स्वार क्षेत्र के दो भाई बहन बाइक से बाजपुर से अपने गांव लौट रहे थे कि अचानक उनकी बाइक के पीछे दो कार स्वर मनचली युवक पीछे लग गए और छेड़खानी करने लगे। बाइक सवार भाई-बहन ने बाजार खाता पहुंचकर बाइक को रोक लिया, और मनचले युवकों को भी रोक लिया। हंगामा होने पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए और मनचले युवकों की पिटाई शुरू कर दी। जिससे काफी हंगामा हो गया और तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस चौकी ले आए, इधर सूचना पाकर युवती के परिजन भी आ गए लेकिन तब तक हंगामा शांत हो चुका था। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जानकारी होने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: उर्वरक के लिए 6 नमूने, स्टाक रजिस्टर अद्यतन नहीं होने पर प्राधिकार पत्र निलम्बित
Rampur News: पंचायत भवन में महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, पति सहित सात के खिलाफ रिपोर्ट