/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/31-2025-08-11-22-18-48.jpeg)
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर बैठक लेते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के उपरांत इसके प्रसार पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर से सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायतीराज और पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
- -बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क, जिले स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
- -मुर्गियों, अंडों एवं पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन एवं बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध
- -पशु पालन, स्वास्थ्य, वन और पंचायतीराज अधिकारियों को सतर्कता के निर्देश
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुर्गियों, अंडों एवं पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन एवं बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण एवं फार्म परिसर का पूर्ण सैनिटाइजेशन कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी के लिए 10 किलोमीटर तक सर्विलांस जोन घोषित कर टीमों की तैनाती की जाए और पुलिस विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन नियंत्रण की कार्यवाही भी की जाये।
डीएम ने कंट्रोल रूम स्थापित किया
जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। उन्होंने कहा कि संक्रमित एवं मृत पक्षियों के संपर्क में न आयें और किसी भी प्रकार की असामान्य पक्षी मृत्यु की सूचना तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय या कंट्रोल रूम को दें। इस संबंध में पशु पालन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम भी संचालित किया जा रहा है जिसका संपर्क नंबर 7248343667 है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री वीपी सिंह ने बताया कि जनपद में स्थित एक निजी पोल्ट्री फार्म में 7 अगस्त 2025 को भारी संख्या में मुर्गियों की असामान्य मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर पशु पालन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर 8 अगस्त, 2025 को आवश्यक सैंपल संकलित कर हाई सिक्योरिटी एनिमल डिज़ीज लैबोरेट्री भोपाल को भेजे गए थे। जिसके बाद 10 अगस्त, 2025 को प्राप्त लैब रिपोर्ट में एच5एन1 एवं इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इसके पश्चात प्रभावित पोल्ट्री फार्म एवं 1 किलोमीटर क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुलडोजर