Advertisment

Rampur News: टांडा के दुकानदार, व्यापारी भ्रम में ना रहें 12 को चलेगा बुलडोजर

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह ने कहा कि टांडा में दुकानदारों और व्यापारियों को 11 अगस्त तक का अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। 11 के बाद 12 अगस्त को टांडा में जेसीबी चलेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में अतिक्रमण खुद तोड़ते दुकानदार व Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह ने कहा कि टांडा में दुकानदारों और व्यापारियों को 11 अगस्त तक का अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। 11 के बाद 12 अगस्त को टांडा में जेसीबी चलेगी। 
   अधिशासी अभियंता ने दुकानदारों से कहा है कि वह इस भ्रम में ना रहें कि उनको कोर्ट से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि टांडा में दुकानदार किसी ने किसी से पैरवी कर रहे हैं। लेकिन यह स्पष्ट है कि दुकानें लोक निर्माण विभाग की आराजी पर बनी हैं। इसके लिए किसी भी स्तर से अभिलेख देखे जा सकते हैं। अगर किसी को शक है तो आपत्ति दर्ज करा सकता है। 

उन्होंने बताया कि गुरुवार को एसडीएम टांडा और व्यापारियों दुकानदारों के बीच हुई बैठक में यह तय किया गया है कि 11 अगस्त तक सभी दुकानदार अपना स्वयं अतिक्रमण हटा लें। समयावधि गुजर जाने के बाद किसी की कोई बात नहीं सुनी जाएगी और ना ही कोई विचार किया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दुकानदारों और व्यापारियों को पिछले माह पहले नोटिस दिए गए थे। इसमें कुछ दुकानदारों ने कोर्ट की शरण ली है। इसलिए सभी दुकानदारों व्यापारी भ्रम में ना रहे 11 अगस्त तक सभी लोग अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा 12 अगस्त को विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

रामपुर
लोक निर्माण विभाग कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सीएमएस को हिंदू मुस्लिम बहनों ने बांधी राखी

Rampur News: 23 घरों से पकड़ी बिजली चोरी, 403  परिसरों को किया चेक

Advertisment

Rampur News: बिजली के पांच पोल धराशाई, 11 घंटे तक पानी की बूंद को तरसे शहरवासी

Rampur News: घाना स्थित शाही साम्राज्य अबुरा पापाग्या में नवाब काजिम अली खां को मिले विशेषाधिकार

Advertisment
Advertisment