Advertisment

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लूः एक और पोल्ट्री फार्म से लिया सेंपल, बचाव को 2000 पीपीई किट मंगाई, 15000 मुर्गियों जमीन में दबाया

बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद दूसरी पोल्ट्री फार्म से सेंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। 2000 पीपीई किट मंगाई गई हैं। लोगों से चिकन और अंडा न खाने की हिदायत की गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

डा. वेदप्रकाश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग ने 2000 पीपीई किट मंगाई हैं। साथ ही बिलासपुर के महाराजा पोल्ट्री फार्म गांव चंदनपुर से एक और सैंपल लेकर भोपाल की लैब भेजा गया है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने सभी लोगों को मुर्गा और अंडा ना खाने की हिदायत दी है।
     बिलासपुर तहसील के ग्राम सीहोर के पोल्ट्री फार्म में मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है। करीब 15000 से अधिक मुर्गियों और अंडों को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है। मलबे को भी नष्ट कर दिया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि एहतियात के लिए 2000 पीपीई पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट मंगाई गई है। इसके अलावा बिलासपुर के महाराजा पोल्ट्री फार्म ग्राम चंदनपुर से एक सैंपल लेकर टीम ने भोपाल की लैब भेजा गया है।

इलाके में लोगों को सलाह दी जा रही है कि चिकन और अंडा न खाएं। साथ ही पोल्ट्री कारोबार पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है। अगर महाराजा पोल्ट्री फार्म के सेंपल भी जांच में पुष्ट होते हैं तो और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने चिकन कारोबार पर 21 दिन तक लगाई पाबंदी, विशेष सतर्कता के निर्देश

Rampur News: डीएम का फरमान जारी होते ही दुकानों को बंद कराने को उतरी टीम, चिकन कारोबारी बोले-भुखमरी के कगार पर हम

Advertisment

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Rampur News: टांडा में आरोप प्रत्यारोपों के समाधान को फिर से हुई पैमाइश, 1200 दुकानें ध्वस्त होने के कगार पर, रात भर चल रहे घन-हथौड़े

Advertisment
Advertisment