/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/5566-2025-11-04-21-08-53.jpeg)
पदाधिकारियों की बैठक लेते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। न सिर्फ नए मतदाताओं के लिए, बल्कि ऐसे मतदाताओं के लिए भी जिनके नाम पहले से मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसे में हमारे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराना है। हर घर, हर मतदाता ही भाजपा का लक्ष्य है।
मंगलवार को राम विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर बैठक हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे में आगामी चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची में प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम जुड़वाना ही पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से छूटना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए नुकसानदायक है। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मतदाता सूची की जांच करें, नए मतदाताओं के नाम जुड़वाएँ और जिनके नाम गलत हैं, उनमें सुधार कराएँ। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस बार ऐसे मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कराने हैं, जो पहले से ही सम्मिलित थे। मतलब, यह कि सभी के वोट बनने हैं। चाहें वह पुराना मतदाता हो या फिर नया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय रहेगा। घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणना फॉर्म, फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8 से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक विश्नोई, अर्जुन रस्तोगी, पंकज लोधी, सुनील मौर्य, अनुज सक्सेना, प्रमोद लोधी, कुंवर बहादुर राजपूत, विवेक रूहेला, नेतराम कश्यप आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान का पुतला फूंका, जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर कल सुबह से होगा पवित्र नदियों में स्नान, सुरक्षा चौक चौबंद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us