/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/45-2025-11-04-21-02-55.jpeg)
एसपी से मिलकर शिकायत करते सभासद और साथ हैं चेयरपर्सन सना खानम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून और नगर पालिका वार्ड सभासदों ने फर्ज़ी यूट्यूबर फेसबुक पेज रामपुर डिजिटल नाम चलाने वाले के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सना मामून ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि एक फर्ज़ी यूट्यूबर और फेसबुक चलाने वाले ने मोबाइल फोन पर अभद्रता पूर्वक गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी है। यह फर्ज़ी यूट्यूबर नदीम मिया ने एक वीडियो और ऑडियो वायरल करके अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी है। चेयरमैन के साथ पहुंचे सभासदो ने एसपी से तत्काल ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर, सभी वार्ड सभासद, सभी नगर पालिका का स्टाफ मौजूद रहा। वार्ड 30 सभासद सुमित कुमार, सभासद वार्ड 7 सभासद राजू शर्मा, वार्ड 8 अवधेश शर्मा, वार्ड 3 हरी बाबू राज, वार्ड 2 सभासद तनवीर पति, वार्ड 27 सभासद पति, वार्ड न.35 सभासद पति खलील अहमद, वार्ड न. 33 सभासद ज़िया उर रहमान बाबू, वार्ड न. 34 सभासद गुड्डू खान पति, वार्ड न. 15 सभासद, वार्ड 18 सभासद चेतना आज़ाद, वार्ड न. 43 सभासद, वार्ड न. 41 सभासद, वार्ड 31 सभासद शावेज़ अंसारी, वार्ड 22 सभासद शादाब, वार्ड 23 सभासद मुराद कलीम खान, वार्ड 19 सभासद भूरा डम डम, वार्ड 39 सभासद गुफरान खान, वार्ड 5 सभासद शमीम खान पति, सभी वार्ड मेंबर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान का पुतला फूंका, जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर कल सुबह से होगा पवित्र नदियों में स्नान, सुरक्षा चौक चौबंद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us