/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/34-2025-11-04-17-01-16.jpeg)
भगवत मान का पुतला फूंकते वाल्मीकि समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर (पंजाब) में तीर्थ पर बेअदबी करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान का पुतला फूंका और जिला अधिकारी रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब को ज्ञापन भेज कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने कहा है कि सरकार ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो उत्तर प्रदेश के हर जिले में पुतले फूंके जाएंगे और फिर उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के अन्य प्रदेशो में भी पुतले फूंकने का कार्य जारी रहेगा। ज्ञात हो की 27 अक्टूबर 2025 को वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर पर कुछ लोगों ने बेअदबी की थी। पुलिस ने अभी तक इस विषय में कोई कार्रवाही नहीं की है। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री वाल्मीकि तीर्थ बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उनकी पूरी जिम्मेदारी इस अपमान को रोकने की थी। जिसमें वह फेल रहे जिस कारण वाल्मीकि समाज में रोष है। भावाधस (भीम) के लोग वाल्मीकि धाम पर एकत्र हुए और रैली के रूप में रामपुर स्वार रोड पर पहुंचे और पुतले को आग के हवाले कर दिया और जिलाधिकारी के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
इस अवसर पर रामगोपाल कटारिया, राजेंद्र राज, राजपाल भारती, सोमपाल सिंह, गुरमुख भारती, रामदास,अजय कुमार, राहुल सिंह दिलीप बाल्मीकि शरद राज, एकलव्य वाल्मीकि, विक्रम भारती, रोतेश वाल्मीकि, विजय अनार्य, डी के भारती, कमल अंबेडकर, राजू अंबेडकर, धीरज, हर्ष कटारिया, सुनिष्ठा सिंह, भावना कुमारी, उषा, किरण, शिखा, रेनू वाल्मीकि चौहान,बरखा देवी, हनी कटारिया,कुणाल वाल्मीकि, सुषमा अनार्य,सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/44-2025-11-04-17-01-47.jpeg)
.यह भी पढ़ें--
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर कल सुबह से होगा पवित्र नदियों में स्नान, सुरक्षा चौक चौबंद
Rampur News: श्री रामकथा- काम, क्रोध और लोभ मनुष्य ही नहीं ऋषि-महात्मा भी पतन की ओर बढ़ जाते हैं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us