Advertisment

Rampur News: भाजपा संविधान में मिले मौलिक अधिकारों का हनन कर रहीः अहमद खां

अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के प्रभारी अहमद खां के रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया, नालापार पर बाबर अली खां के अवास पर पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खां., पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता मौजूद रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
d09cd073-d099-4ee9-942b-4e6f247adddb

अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत करते कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शुक्रवार देर रात अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के प्रभारी जनाब अहमद खां के रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया, नालापार पर बाबर अली खां के अवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खां जी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता के नेतृत्व में अहमद खां का स्वागत किया। 
अहमद खां को पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष अकरम सुलतान ने रामपुरी चाकू भेंट किया। अहमद खां ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री यदि उनका रवैया जनविरोधी दिखे तो विपक्ष का धर्म होता है सरकार को आईना दिखाये। साथ ही विपक्ष, आम जनता, पत्रकार, कवि, लेखक सभी सरकार से सवाल करते है तथा आलोचना भी करते है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।
अहमद ने आगे कहा कि पहली बार यह देखा जा रहा है कि केन्द्र या भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार से सवाल पूछने पर, ट्वीट करने पर प्रताड़ित किया जाता है। ऐसी तमाम घटनायें हो रही हैं। सरकार के खिलाफ बोलने पर विपक्ष के नेताओं को झूठो मुक़दमो में फसा दिया जाता है यह संविधान में मिले मौलिक अधिकार का हनन है।
भाजपा चाहती है कि कोई भी सरकार से सवाल ना पूछे। विपक्षीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दलित समाज, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यको की आवाज़ को उठाने में उनकी आवाज दबाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा तरह-तरह के हथकण्डे अपनाये जा रहे है ताकि उनका मनोबल को तोड़ा जा सके लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नही देगी। कांग्रेस पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ हर कदम पर खड़ी है जिसके साथ अन्याय हो रहा है। भाजपा सरकार को यह नहीं भूलना चाहिये कि यह प्रजातंत्र है सरकारे आती जाती रहती है। द्वेष की भावना से किये गये किसी भी काम का जवाब समय आने पर जनता जरुर देती है
इस दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां,पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस महरबान अली,सऊद खां,आमिर कुरैशी,शकील मंसूरी, यावर खां, अल्तमश खां, अली खां, अरीब खां, मिन्हाज खां,सुहैल खां, मुस्ववीर खां,रामगोपाल सैनी,शाहिद एडवोकेट, आरिफ अल्वी, अज़ीममुद्दीन, मोहम्मद फाज़िल सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: केमरी पुलिस की मुठभेड़ में दो गोकश गिरफ्तार, उपकरण और मोटरसाइकिल-तमंचा बरामद, एक गोकश को लगी पुलिस की गोली

Rampur News: विकास भवन में दूसरे दिन भी जारी रहा सचिवों का धरना प्रदर्शन

Rampur News: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के मकान की बाउंड्री पर चला बुलडोजर, कांग्रेस के पूर्व विधायक की बाउंड्री पर लगे लाल निशान

Rampur News: इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में लड़कियां रहीं आगे, कुबारा, काशिफा और शिफा ने दिए सही जवाब, ईनाम पाकर चेहरे खिले

Rampur News: पूरे जिले में आपदा प्रबंधन के मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, सजग और सतर्क दिखा प्रशासन

Advertisment

Advertisment
Advertisment