/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/2345-2025-09-10-14-11-16.jpeg)
झांसी रवाना हुई गर्ल्स हाकी टीम।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आइडेंटी एजुकेशनल एकेडमी की अंडर 14 वर्ग की हाकी टीम झांकी में प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई। टीम में शामिल बालिकाओं ने हमेशा हाकी में अच्छा प्रदर्शन किया है।
खेलों में आइडेंटी एजुकेशनल एकेडमी उभरता हुआ नाम है। मैनेजर मोहम्मद वकार ने बताया कि हम खिलाड़ियों को निःशुल्क शिक्षा और खेल सुविधाएं देते हैं। सब जूनियर बालिकाओं को भी निशुल्क सुविधाएं दीं जा रही हैं। उन्होंने ने कहा की टीम ने 1 वर्ष स्टेडियम में अनुभवी प्रशिक्षक फरहत अली खान से प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह बालिकाएं इतने निर्धन परिवारों से हैं। इनकी खेलों में रुची देखकर नगर विधायक आकाश सक्सेना ने भी मदद की घोषणा की है। जिला अधिकारी भी खिलाड़ियों के लिए उत्साहित हैं।
मुरादाबाद मंडल को बहुत आशा है की बालिकाएं अच्छा परिणाम देकर लौटेंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने भी जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम में गोल कीपर मशीयत फातिमा मुरादाबाद का नेतृत्व करेंगी। रोशनी आंचल निविता माही किरन सिमरन शीतल गुंजन शीतल टीम मैनेजर मुस्कान कोच कशिश रहेंगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: तारक एकेडमी में बच्चों को सुनाई अनुशासन और शिक्षक सम्मान की कहानी
Rampur News: भाकियू भानु ने उठाई मांग नलकूपों को 15 घंटे बिजली दी जाए, धरना देकर किया प्रदर्शन
Rampur News: टांडा में ईओ ने सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण