Advertisment

Rampur News: 15.79 करोड़ की लागत से होगा पसियापुर- जौलपुर मार्ग का चौड़ीकरण, शासन से मिला अनुमोदन

लोक निर्माण विभाग की ओर से पसियापुर-जौलपुर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमोदन मिल गया है। मार्ग के चौड़ीकरण पर 15.79 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इससे क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी को सीधा लाभ होगा।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-10 at 5.01.15 PM

जौलपर पटवाई मार्ग पर क्षतिग्रस्त गंदे नाले का पुल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। लोक निर्माण विभाग की ओर से पसियापुर-जौलपुर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमोदन मिल गया है। मार्ग के चौड़ीकरण पर 15.79 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इससे क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी को सीधा लाभ होगा। न सिर्फ लोगों का आवागमन सुलभ होगा, बल्कि आने-जाने में समय की भी बचत होगी।

पसियापुर-जौलपुर मार्ग शहर के प्रमुख मार्गों में से एक है। ग्रामीण क्षेत्र का मार्ग होने की वजह से अब तक यह मार्ग 3.50 मीटर चौड़ा ही था, लेकिन समय के साथ इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ता ही चला गया। इस मार्ग पर प्रमुख शिव मंदिर होने के साथ ही करीब 30 गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क है। ऐसे में क्षेत्र के लोग काफी समय से मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। 
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग को मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भेज दिया था। जिसके बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग को शासन से मार्ग चौड़ीकरण का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड गौरव कुमार ने बताया कि अब तक इस मार्ग की चौड़ाई 3.50 मीटर थी, लेकिन चौड़ीकरण होने के बाद यह मार्ग 5.50 मीटर का हो जाएगा। मार्ग की लंबाई 8.7 किलामीटर है। उन्होंने बताया कि मार्ग के निर्माण कार्य में 15.79 करोड़ रूपये खर्च होंगे। आगामी तीन से चार माह में मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर तेजी से कार्यवाही की जाएगी। 

मार्ग के चौड़ीकरण से हजारों लोगों का रास्ता होगा सुगमः विधायक

WhatsApp Image 2025-08-08 at 6.59.02 PM
विधायक आकाश सक्सेना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

-पसियापुर-जौलपुर मार्ग क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में से एक है, जो पूरे ग्रामीण इलाके को राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही राज्य मार्ग से भी जोड़ता है। ऐसे में इस मार्ग का चौड़ीकरण होना अतिआवश्यक था। अब सरकार ने इसका अनुमोदन दे दिया है, जिसके बाद जल्द ही यह काम शुरू हो जाएगा। इस पर 15.79 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
-आकाश सक्सेना, शहर विधायक, रामपुर।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: आवारा कुत्तों से निजात दिलाई जाए, चेयरपर्सन को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में 25 नवंबर को शहीदी पर्व से पहले संपन्न होंगे सहज पाठ

Advertisment
Advertisment