/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1002996811-2025-11-08-13-11-46.jpg)
हॉकी खिलाड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में जनपद रामपुर में विभिन्न हॉकी संस्थानों ने विद्यालय प्रतिभाग किया जिसमें सीनियर वर्ग में एवं जूनियर वर्ग में बालक बालिकाओं के मध्य प्रतियोगिता का का आयोजन सिगन खेड़ा हॉकी स्टेडियम मे किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/img-20251107-wa0381-2025-11-08-13-12-52.jpg)
इस प्रतियोगिता का शुभरम्भ ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में हॉकी मे मिलने वाली वर्तमान सुविधाओं एवं पूर्व मे मिलने वाली सुबिधाओं /खेल उपकरण से जुड़ी उपकरणों और वर्तमान के खेल सुविधाओं और उपकरणों आदि पर चर्चा की उन्होंने कहा वर्तमान में उच्च कोर्ट की सुविधा मिलने की बात कही है जबकि पूर्व में खिलाड़ियों को लकड़ी के हॉकी से एवं बजरी और घास मिट्टी आदि के मैदाने में खेला करते थे जबकि आज मॉर्डन हॉकी के क्षेत्र जनपद रामपुर में खिलाड़ी सौभाग्यशाली हैं जहां 2-2 हॉकी स्ट्रो टर्फ उपलब्ध हैं।
बालक हॉकी छात्रावास रामपुर में स्थापित एवं स्थानीय हॉकी प्रशिक्षण भी संचलित हो रहा जिससे जनपद के खिलाड़ियों को उसका लाभ मिल रहा हैं इस अवसर पर हॉकी प्रशिक्षक आपकी प्रशिक्षक फरहत अली खेलो इंडिया प्रशिक्षक फ़ईम महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती मरिया, वरिष्ठ हॉकी खिलाडी इक़बाल अली खां, इजतेबा अली खां, हॉकी सचिव मुख़्तारखां आदि उपस्थित रहे। बालिका वर्ग मैच आइडेंटिटी स्कूल एवं वमनपुरी स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमे आइडेंटिटी स्कूल 3-2 से विजेता रहा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: एक माह में हुई एक लाख 65 हजार क्विंटल धान की खरीद
Rampur News: गांधी समाधि के पास खराब सड़क मरम्मत में भी खानापूर्ति, फिर खुले भरे गड्ढे
Rampur News: साइकिल सवार निजी स्कूल के शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us