/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/216-2025-08-01-23-03-44.jpeg)
फीताकाटकर अभियान का शुभारंभ करते सीएमओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों को प्रतिरक्षित किये जाने के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ रामपुर शहर स्थित ग्रीनवुड स्कूल में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यमूर्ति तोमर एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. केके चहल द्वारा किया गया।
यह अभियान 1 से 31 अगस्त के मध्य चलाया जायेगा। डिप्थीरिया के बढ़ते हुये केसों के दृष्टिगत जनपद के ब्लाक व शहरी क्षेत्रों में स्कूलआधारित टीडी टीकाकरण किशोर एवं किशोरी अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान जनपद के सभी स्कूलो में टीडी 10 कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे, टीडी 16 कक्षा 10, 16 वर्ष आयु के बच्चे तक के छूटे हुये बच्चों को टीडी वैक्सीन से आच्छादित किया जायेगा। इसके उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सैफनी, शाहबाद पर नवीन स्थापित कोल्ड चेन का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर अर्बन हेल्थ कोर्डिनेटर मोहम्मद अनादिल, डीएमसी, यूनिसेफ संदीप कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नवीन मंडी में आढ़तियों के जबरन तोड़ दिए शैडः नीतीश अग्रवाल
Rampur News: जनपद को सहकारिता क्षेत्र में मिली 2653.29 मीट्रिक टन यूरिया की रैक
Rampur News: हेपेटाइटिस बी, सी के लिए गये 50 सैंपल, जांच को लगाए