Advertisment

Rampur News: बसपा ने इसरार अली एडवोकेट को बनाया जिला उपाध्यक्ष

बहुजन समाज पार्टी ने इसरार अली एडवोकेट को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार निरंकारी ने कहा इसरार अली के जिला उपाध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

इसरार अली। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बहुजन समाज पार्टी आगामी पंचायत चुनावों को लेकर संगठन की मजबूती करने में जुट गई है। इसी के चलते इसरार अली ए़डवोकेट को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसरार अली युवा हैं और अधिवक्ता होने के साथ संगठन में पहले से सक्रिय हैं। 

Advertisment

इसरार अली पुत्र अनवर अली निवासी गांव सिंगनखेड़ा मजरा अलीगंज को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सहमति पर बसपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार निरंकारी ने पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाया है। बसपा के जिला अध्यक्ष ने इसरार अली एडवोकेट से उम्मीद की है कि वह पार्टी के प्रति मेहनत लगन से संगठन का कार्य करके  पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

साथ ही बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिला उपाध्यक्ष के बनने पर बसपा  बसपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है जिला उपाध्यक्ष के मनोनीत होने पर लोगों ने उनका फूल मालाओं से उनके घर पर स्वागत भी किया।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने किया पौधारोपण

Rampur News: रामपुर की चार शिक्षिकाओं को बरेली में मिला प्रकृति मित्र शिक्षक सम्मान

Advertisment

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment
Advertisment